Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special …तो इस वजह से ‘जंजीर’ फिल्म के बाद ही जया और अमिताभ करना चाहते थे शादी

Birthday Special …तो इस वजह से ‘जंजीर’ फिल्म के बाद ही जया और अमिताभ करना चाहते थे शादी

एक जमाने में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार जया बच्चन आज 69 साल की हो गईं. जया बच्चन के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

Advertisement
  • April 9, 2017 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: एक जमाने में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार जया बच्चन आज 69 साल की हो गईं. जया बच्चन के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
 
 जया और अमिताभ बच्चन ने शादी करने का फैसला ‌ले लिया ‘जंजीर’ फिल्म के दौरान लिया था क्योंकि फिल्म के बाद दोनों छुट्टी मनाने विदेश जाना चाहते थे. इसके लिए दोनों को पहले शादी करनी थी.
 
जया बच्चन का जन्  9 अप्रैल, 1948 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था. जया बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 15 साल की छोटी सी की थी. 
 
उन्होंने डायरेक्टर सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ (1963) में सपोर्टिंग एक्ट्रेस की भूमिका निभाई थी. 
 
Image result for jaya bachchan amitabh marriage
 
सत्यजीत रे से इंप्रेस होकर जया ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTI) ज्वॉइन की और वहां से गोल्ड मेडल के साथ पास आउट हुईं.  साल 1971 में आई फिल्म ‘गुड्डी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली जया बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
 
जया और अमिताभ की मुलाकात ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर कराई थी. इसके बाद 1973 में अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ ‘ज़ंजीर’ फिल्म में नजर आए. इसी फिल्‍म के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला ‌ले लिया और दोनों  3 जून, 1973 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. 
 
जया को उनकी पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया था. अपने सिने करियर में जया आठ बार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी हैं.
 
Image result for jaya bachchan amitabh marriage
 
जया बच्चन 2004 में समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन राज्यसभा सदस्य बनीं. 1992 में जया बच्चन को ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया था. जया राजनीति में अब काफी आगे बढ़ चुकी हैं और अच्छा काम कर रही हैं.
 
जया बच्चन को अपने साथ बैग लेकर जाना बिल्कुल पसंद नहीं है. यही वजह है कि उन दिनों जया की हर एक ड्रेस में 2 पॉकेट्स जरूर हुआ करते थे, जिनमें वो अपना जरूरी सामान रखतीं थीं.
 
‘जया ने ‘उपहार’ , ‘जवानी दीवानी’ (1972), ‘बावर्ची’ (1972), ‘परिचय’ (1972),’कोशिश’ (1972) समेत कई फिल्मों में काम किया. साल 1972 में आई फिल्म ‘कोशिश’ के बाद ऋषिकेष मुखुर्जी जया के पंसदीदा निर्देशक बन गए. इसके ‘अभिमान’, ‘मिली’ (1975) और ‘चुपके चुपके'(1975) जैसी कई फिल्मों में काम किया. बतौर लीड एक्ट्रेस सिलसिला उनका आखिरी फिल्म थी.
 

Tags

Advertisement