मुंबई: टी-सीरीज के फाउंडर रहे गुलशन कुमार की दोनों बेटियों का ये दिलकश अंदाज देख आप भी झूम उठेंगे. अब कुछ और सोचे इससे पहले हम आपको पता दें कि गुलशन कुमार की दोनों बेटियां जल्द ही एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए एक गाने में साथ नजर आएंगी. आज ये गाना ‘मेरा हाईवे स्टार’ गाना रिलीज किया गया है.
आज इस फिल्म का ट्रीजर कल रिलीज किया गया था. और आज इसका पूरा गाना रिलीज किया गया है. साथ ही रैपर रफ्तार की स्टाइल इस गाने में तड़का का काम कर रही है. इस वीडियो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि दिवंगत गुलशन कुमार की दोनों बेटियां किसी दूसरे स्टार से कम नहीं. इस वीडियो में गुलशन की दोनों बेटियां तुलसी औऱ खुशाली नजर आ रही हैं.
बता दें कि बेटी तुलसी कुमार उनकी राह पर चलते हुए म्यूजिक में नाम कमा रही हैं. 30 वर्षीय तुलसी ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में आई फिल्म ‘चुप चुप के’ के गाने शाबे फिराक से की थी. वे ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘अक्सर’, ‘रेडी’, ‘दबंग 2’, ‘आशिकी 2’, ‘यारियां’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘सरबजीत’ समेत कई फिल्मों के गानों को आवाज दे चुकी हैं.
आप गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार और उनकी दिलकश आवाज को हम सब अच्छे से जानते हैं. पर क्या आप उनकी दूसरी बेटी खुशाली कुमार को जानते हो ? ये मोहतरमा ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहतीं, जबकि काबिलियत और खूबसूरती में ये किसी से कम नहीं हैं. इस लड़की का जन्म मुंबई में ही हुआ है. और वो साल 1986 में पैदा हुई थी.
अभी खुशाली अपनी पढ़ाई भी मुंबई से ही पूरी की है. और स्कूल के दिनों में वो बहुत एक्टिव रहती थी. अब खुसाली फैशन डिजाइनर बन गयी है. उन्होंने कई इंटरनेशनल सेलेब्स के लिए कॉस्टयूम डिजाइन किए हैं. अब वो काफी फेमस हो गयी है.
फिल्मो में एंट्री कर सकती है वैसे बता दे की टी-सीरिज कंपनी इनकी ही है. चाहें तो फिल्म कर सकती हैं. हम राय थोप नहीं सकते. लेकिन अभी तक खुशाली का इस ओर कोई रुझान सामने नहीं आया है. घूमने का बहुत ज्यादा शोक है, और फ्रेंड्स के साथ घूमना बहुत पसन्द है.आप को बता दे की खुसाली कुमार बहुत इंटेलिजेंट हैं.