Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: ‘स्पाइड मैन’ टॉम हॉलैंड को चढ़ा भोजपुरी का नशा, बोले- एवेंजर बने खातिर कोनो टेस्ट या इंटरव्यू होखे ला का…

VIDEO: ‘स्पाइड मैन’ टॉम हॉलैंड को चढ़ा भोजपुरी का नशा, बोले- एवेंजर बने खातिर कोनो टेस्ट या इंटरव्यू होखे ला का…

हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन' की सीरीज 'स्पाइडर मैन-होमकमिंग' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मोस्ट अवेटेड इस फिल्म 'स्पाइडर मैन-होमकमिंग' के ट्रेलर को काफी पंसद किया गया है. लेकिन अब फिल्म 'स्पाइडर मैन-होमकमिंग' का भोजपुरी ट्रेलर रिलीज किया गया है.

Advertisement
  • April 8, 2017 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ की सीरीज ‘स्पाइडर मैन-होमकमिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मोस्ट अवेटेड इस फिल्म ‘स्पाइडर मैन-होमकमिंग’ के ट्रेलर को काफी पंसद किया गया है. लेकिन अब फिल्म ‘स्पाइडर मैन-होमकमिंग’ का भोजपुरी ट्रेलर रिलीज किया गया है.
 
जी हां अब स्पाइडर मैन आपको भोजपुरी भाषा में बोलते हुए सुनाई देंगे. यह ट्रेलर अंग्रेजी ट्रेलर से थोड़ा अलग भी है. ‘स्पाइडर मैन-होमकमिंग’ का ये भोजपुरी ट्रेलर काफी मजेदार है. 
 
इसमें आपको फिल्म के सभी केरेक्टर इंगलिश की बजाय भोजपुरी भाषा में बात-चीत करते सुनाई दे रहे हैं. इससे पहले ‘स्पाइडर मैन-होमकमिंग’ के ट्रेलर को पंजाबी, मराठी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जा चुका है.
 
यह ट्रेलर सॉनी पिक्चर्स इंडिया की ओर से अपलेड किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में एक्शन की भरमार दिखाई दे रही है. मार्वल कॉमिक्स की तरफ से बनाई गई फिल्म स्पाइडर मैन-होमकमिंग का भोजपुरी ट्रेलर दो मिनट 27 सेकंड का है.
 

ट्रेलर को देख कर लगता है कि इस  बार का स्पाइडर मैन और भी ज्यादा पावरफुल है. उसके सूट में भी कई बदलाव किये गए है. जिसकी वजह से ये स्पाइडर मैन अब तक का सबसे ज्यादा पावरफुल स्पाइडर माना जा रहा हैं.

Tags

Advertisement