मुंबई: आज यानि 8 अप्रेल को रेखा औक अमिताभ की फिल्म ‘अलाप’ के 40 साल और फिल्म ‘अंधा कानून’ को 36 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की.
बॉलीवुड के महानायक ने ट्वीट किया कि फिल्म अलाप के 40 साल और फिल्म अंधा कानून के 34 साल पूरे हो गए हैं. अद्भुद !!.. इसके साथ अमिताभ ने फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी तस्वीरों को भी शेयर किया.
बॉलीवुड में एक जमाने में सिर्फ एक ही जोड़ी थी जिस पर लोगों की नजर टिकती थी वो थे रेखा और अमिताभ. रेखा और अमिताभ का मिलन फिल्म ‘आलाप’ में हुआ था. इस फिल्म में अमिताभ और रेखा दोनों ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. उसके बाद रेखा और अमिताभ की नजदीकियां बढ़ती गई. रेखा ने उसके बाद अमिताभ के साथ ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म में भी काम किया. तब तक लोग इस जोड़ी को काफी पसंद करने लगे थे.
अमिताभ और रेखा में प्यार अमिताभ और रेखा ने बहुत सी हिट फ़िल्में एक साथ की हैं. जैसे सुहाग, दो अनजाने, ईमान धर्म और सिलसिला जैसी हिट फिल्में. इन फिल्मों में रेखा और अमिताभ की नजदीकियां प्यार में बदल गई थी. अमिताभ के लिए रेखा ने अपने आप को बदल लिया था बहुत कम लोगों को पता है कि अमिताभ के प्यार के लिए रेखा ने अपना वजन कम कर लिया था. वो फिल्म ‘सावन भादों’ में मोटी लगने लगी थी.
हालांकि इनका प्यार की अफवाहों में क्या सच है क्या झूठ ये तो रेखा और अमिताभ ही अच्छी तरह जानते होंगे.