Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कलयुग’ में ये एक्ट्रेस नहीं दिखा पाई जलवा लेकिन अब लगती है इतनी हॉट…

‘कलयुग’ में ये एक्ट्रेस नहीं दिखा पाई जलवा लेकिन अब लगती है इतनी हॉट…

फिल्म कलयुग से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस व डायरेक्टर मोहित सूरी की बहन स्माइली सूरी तो आपको याद ही होंगी. अपनी पहली ही फिल्म में हॉट सीन करने वाली स्माइली एक दो फिल्म करने के बाद बॉलीवुड से गायब हो गईं. लेकिन काफी समय बाद एक्ट्रेस का ये हॉट वीडियो सामना आया है.

Advertisement
  • April 7, 2017 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: फिल्म कलयुग से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस व डायरेक्टर मोहित सूरी की बहन स्माइली सूरी तो आपको याद ही होंगी. अपनी पहली ही फिल्म में हॉट सीन करने वाली स्माइली एक दो फिल्म करने के बाद बॉलीवुड से गायब हो गईं. लेकिन काफी समय बाद एक्ट्रेस का ये हॉट वीडियो सामना आया है.
 
ये वीडियो सील्क रूट का दूसरा पार्ट है. इसमें स्माइली के काफी बोल्ड अंदाज है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे कि यह वहीं एक्ट्रेस हैं. बता दें कि’कलयुग’ फिल्म की अभिनेत्री स्माइली ने 2005 में आई फिल्म ‘कलयुग’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म का डायरेक्शन उनके भाई मोहित सूरी ने किया था.
 
ये मोहित की भी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी. फिल्म हिट रही. इसके बाद स्माइली ‘ये मेरा इंडिया’ फिल्म में नजर आईं, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर और सीमा बिश्वास थे. ये फिल्म कुछ खास नहीं चली। इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘क्रुक’ में भी स्माइली ने छोटी-सी भूमिका निभाई थी.
 
स्माइली जीटीवी के सीरियल ‘जोधा-अकबर’ में भी रुकैया सुल्तान बेगम के किरदार में नजर आ चुकी हैं. बता दे कि फिल्म ‘कलयुग’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली स्माइली सूरी नए लुक में नजर आ रही हैं. फिल्में छोड़ने और शादी करने के बाद वे काफी मोटी हो गई थीं. लेकिन अब जो उनका नया अवतार सामने आया है, उसमें वे बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं.
 
स्माइल का कहना है कि कुछ हेल्थ इश्यू की वजह से वे मोटी हो गई थीं, लेकिन फिर उन्होंने एक्सरसाइज की और काफी मेहनत के बाद 7 किलो वजन कम किया है. अब वे फिट हैं. आज आपको दिखाते हैं स्माइल की कुछ खास फोटोज.
 
‘कलयुग’ फिल्म की अभिनेत्री स्माइली ने 2005 में आई फिल्म ‘कलयुग’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म का डायरेक्शन उनके भाई मोहित सूरी ने किया था. ये मोहित की भी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी.
 
फिल्म हिट रही. इसके बाद स्माइली ‘ये मेरा इंडिया’ फिल्म में नजर आईं, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर और सीमा बिश्वास थे. ये फिल्म कुछ खास नहीं चली. इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘क्रुक’ में भी स्माइली ने छोटी-सी भूमिका निभाई थी.
 

Tags

Advertisement