मुंबई: क्या देश की सुरक्षा केवल पुरुषों की जिम्मेदारी है ? ऐसे सवाल आपके दिमाग में भी कई बार आए होंगे लेकिन आपने कभी इसके पीछे के राज को जानने की कोशिश नहीं की होगी. लेकिन डायरेक्टर नागेश कुकुनूर की आने वाली फिल्म ‘द टेस्ट केस’ ऐसे ही कई सवालों के जवाब पेश करने जा रही है.
देश की सुरक्षा का सवाल जब आता है तो ज्यादातर देश पुरुषों पर भरोसा करते हैं. सीमा पर दुश्मनों से लड़ने के लिए सभी बलों में पुरुषों की भर्ती होती है. लेकिन पिछले साल भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हुआ जिन्होंने महिलाओं को सुरक्षा बल में शामिल किया.
महिलाओं की इसी लड़ाई को दिखाती है वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’. इस सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज करने के बाद अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
सीरीज में कैप्टन शिखा शर्मा का मुख्य किरदार निमरत कौर ने निभाया है. एक्ट्रेस जूही चावला भी इस सीरीज में रक्षा मंत्री का महत्तवपूर्ण रोल निभाती नजर आएंगी. इस वेब सीरीज का निर्माण एकता कपूर की कंपनी बालाजी कर रही है.
नेशनल अवॉर्ड फिल्म ‘धनक’ के डायरेक्टर नागेश कुकुनूर इसका निर्देशन कर रहे हैं. सीरीज का ट्रेलर काफी शानदार है. एक महिला की कॉम्बैट ऑफिसर बनने की जर्नी को निमरत ने बड़े अच्छे से निभाया है. सीरीज के डायलॉग्स भी दमदार हैं.