Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पहले गोली फिर सवाल’, आजकल विवेक ओबेरॉय किसको दे रहे हैं धमकी

‘पहले गोली फिर सवाल’, आजकल विवेक ओबेरॉय किसको दे रहे हैं धमकी

मुंबई: बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म 'बैंक चोर' का दूसरा पोस्टर आज जारी किया गया है. पोस्टर में विवेक का अंदाज आपको काफी एट्रेक्ट कर सकता है. इस पोस्टर में विवेक हाथ में बंदूक लिए हुए हैं साथ ही ये डायलोग नजर आ रहे हैं 'पहले गोली फिर सवाल'.

Advertisement
  • April 7, 2017 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म ‘बैंक चोर’ का दूसरा पोस्टर आज जारी किया गया है. पोस्टर में विवेक का अंदाज आपको काफी एट्रेक्ट कर सकता है. इस पोस्टर में विवेक हाथ में बंदूक लिए हुए हैं साथ ही ये डायलोग नजर आ रहे हैं ‘पहले गोली फिर सवाल’.
 
बता दें कि रितेश देशमुख की फिल्म बैंक चोर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, इसे ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. तस्वीर में आपको हाथ में गन लिए एक्टर रितेश देशमुख और उनके दोनों तरफ दो शख्स नजर आते हैं .

जिन्होंने हाथों में बंदूक थाम रखी है और एक ने घोड़े और दूसरे ने हाथी का मास्क चढ़ा रखा है. पोस्टर को बहुत ही मजेदार पंचलाइन दी गई है. मेकर्स ने पोस्टर पर लिखा- एक हाथी, एक घोड़ा और एक बाबा बैंक में घुसे हैं. बैंक चोर नाम की यह फिल्म 16 जून को रिलीज होगी, और इसके पहले पोस्टर से साफ तौर पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक मजेदार कॉमेडी फिल्म होगी.

फिल्म का पहला पोस्टर आपको अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म “हेरा फेरी” की याद दिलाएगा. सन 2000 में रिलीज हुई यह फिल्म भी तीन ऐसे दिलचस्प लोगों के बारे में थी जो अपनी गरीबी दूर करने के लिए एक रईस सेठ के साथ थोड़ी हेरा फेरी करने की कोशिश करते हैं.
 
इस फिल्म में भी तीन ही मुख्य किरदार नजर आ रहे हैं, हालांकि ज्यादा जानकारी अभी आना बाकी है. देखना यह होगा कि क्या फिल्म का टीजर और ट्रेलर भी उतना ही मजेदार होगा. हालांकि आपके जेहन में यह जिज्ञासा जरूर बनी हुई होगी कि रितेश के अलावा बाकी दो मुखौटा लगाए हुए लोग कौन हैं? तो आपको बता दें कि रितेश के अलावा इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय और रेहा चक्रबर्ती भी नजर आएंगी.
 
अब तक रितेश छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले मराठी रिएलिटी शो “यारों की बारात” में व्यस्त थे. इस शो को वह साजिद खान के साथ होस्ट कर रहे थे. रितेश आखिरी बार 2016 में रिलीज हुई फिल्म बैंजो में नजर आए थे. यह फिल्म एक ऐसे लड़के के बारे में थी जिसके अंदर संगीत का हुनर है और वह उस हुनर के दम पर सारी दुनिया में छा जाना चाहता है.
 
फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कामयाब नहीं रही लेकिन फिल्म के गाने लोगों की जबान पर देखते ही देखते चढ़ गए थे. बैंजो एक थोड़ी गंभीर किस्त की फिल्म थी जिसके बाद अब रितेश वापस अपने कॉमिक अपतार में लौट रहे हैं. अब देखना यह होगा कि क्या वह दर्शकों को इस कॉमेडी से रिझा पाते हैं.

Tags

Advertisement