नई दिल्ली: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के दसवें सीजन के सबसे विवादित चेहरा स्वामी ओमजी एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में हैं. आश्चर्य की बात ये है कि अक्सर अपने विवादित बयानों और हरकतों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले स्वामी ओमजी इस बार किसी और ही वजह से सुर्खियों में हैं. इतना ही नहीं, इस बार उनकी आलोचना नहीं, बल्की तारीफें हो रही हैं.
दरअसल, विवादों में रहने वाले स्वामी ओम जी इस बार अपने नये लुक के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. बिग बॉस 10 में जिन लोगों ने उन्हें देखा है, वो अब इस लुक में स्वामी जी को देखकर हैरानी जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके नए लुक की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो एक बदले अंदाज में नजर आ रहे हैं.
स्वामी ओम के इस नये लुक को देखकर कहीं से लगता ही नहीँ कि ये वही स्वामी ओमजी हैं, जो बिग बॉस के घर में दिखे थे. नए लुक में स्वामी ओम ने अपने लंबे बाल कटवा रखे हैं और दाड़ी को त्याग एकदम क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि उनका ये नया लुक उन्हें फिर सुर्खियों में ला दिया है.
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को नए लुक और पुराने लुक दोनों को एक साथ मर्ज करके शेयर किया जा रहा है. स्वामी के नए लुक पर लोगों की कमाल की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.
आपको बता दें कि स्वामी ओम बिग बॉस के घर में अपनी हरकतों और विवादों के कारण काफी चर्चा में रहे थे. इन्होंने एक टीवी शो के दौरान मार-पीट भी की थी. स्वामी अपनी हरकतों के कारण ही बिग बॉस के घर से बाहर हुए थे.
इतना ही नहीं, इनकी हरकतों के कारण इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. मगर फिलहाल अभी चर्चा का विषय उनकी हरकतें नहीं, बल्कि उनका नया लुक है.