Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रत्यूषा बनर्जी पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक बरकरार, 19 अप्रैल को अगली सुनवाई

प्रत्यूषा बनर्जी पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक बरकरार, 19 अप्रैल को अगली सुनवाई

टीवी स्टार प्रत्यूषा बैनर्जी की मौत की गुत्थी और आपसी लड़ाई कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रत्यूषा की बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी और उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज की आपसी लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है जिसकी वजह से ये दोनों ने कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा दिया है.

Advertisement
  • April 7, 2017 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: टीवी स्टार प्रत्यूषा बैनर्जी की मौत की गुत्थी और आपसी लड़ाई कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रत्यूषा की बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी और उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज की आपसी लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है जिसकी वजह से ये दोनों ने कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा दिया है.
 
बता दें कि राहुल ने की आखिरी शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह न सके’ की स्क्रिनिंग रुकवाने के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले में टीवी स्टार काम्या पंजाबी कोर्ट में पेश हुई. राहुल ने अपनी अर्जी में कहा कि काम्या पंजाबी ने प्रत्युषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म ‘कुछ कह ना सके’ कोर्ट के रोक लगाने के बाद भी रिलीज किया था.
 
काम्या ने कहा- मैं इस बारे में बात करके थक चुकी हूं. मैं अपने वकीलों के जरिए उससे निपट लूंगी. काम्या फिल्म को दर्शकों से मिल रहे रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं. अभी तक ऑनलाइन इसे 8 लाख लोग देख चुके हैं. पंजाबी ने कहा- इसपर आए कमेंट से साबित होता है कि दुनिया क्या सोचती है. कोर्ट की अवमानना करने की वजह से एक्ट्रेस को 6 महीने की जेल हो सकती है.
 
ये पूरे मामले को बढ़ता देख डिंडोशी कोर्ट ने काम्या पांजबी को आज कोर्ट में हाजिर होने नोटिस भेजा था. आज दोनों हाजिर भी हुए. आज अदालत ने फ़िल्म को कही भी रिलीज करने पर रोक को बरकार रखा है. काम्या पंजाबी के वकील ने रिप्लाई फाइल किया. अब अगली सुनवाई 19 अप्रेल को होगा,प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड रहे राहुल राज सिंह कोर्ट ने फ़िल्म को रोक लगाने की मांग अदालत में किया है.
 
राहुल के वकील स्नेहा सिंह का कहना है की आज फ़िल्म की रोक पर सुनवाई नही हुआ आज सिर्फ कोर्ट की अवमाना पर सुनवाई हुआ. काम्या पांजबी ने अदालत में अपने जबाब फाइल किया. अदालत ने फ़िल्म की रोक को बरकरार रखा और अगली सुनवाई 19 अप्रेल रखा है.
 
गौरतलब है  कि इस शॉर्ट फिल्म का नाम है ‘हम कुछ कह ना सके.’ यह शॉर्ट फिल्म लव एंगल में डिप्रेशन को लेकर बनाई गई है. काम्या के मुताबि फिल्म में वही दिखाया गया है जो उस वक्त प्रत्युषा की जिन्दगी में चल रहा था.
 
इस फिल्म के जारी प्रोमो में प्रत्युषा कह रही, ‘अगर आज तुम गए तो फिर तुम मुझे देख ना पाओगे.’ वीडियो में प्रत्युषा काफी परेशान नजर आ रही हैं. इसके साथ ही फिल्म में राहुल राज का भी किरदार दिखाया गया है, जिसमें प्रत्युष्या को मारते-पीटते दिखाया गया है.
 
 

Tags

Advertisement