मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय एकलौते ऐसे स्टार है जो हमेशा से कई देशभक्ति फिल्में करते हैं. अक्षय की ज्यादातर फिल्म में देशभक्ति की संदेश रहती ही है. जी हां इसी का नतीजा है कि अक्षय की शानदार फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया.
अक्षय ने इस खास पल पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए फेसबुक और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय की खुशी आप साफ उनके चेहरे पर देख सकते हैं. अक्षय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा ‘इस अवार्ड मिलने से मुझे इतनी खुशी मिली है जिससे मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं इसके लिए कितना भी बोलूं कम है.’
बता दें कि देश के 64वें फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है. जिसमें उत्तरप्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड दिया गया वहीं झारखंड को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड दिया गया है. बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड नीरजा को दिया गया है. वहीं, रुस्तम फिल्म के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर चुना गया है.
इस अवॉर्ड में फिल्म दंगल की जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. वहीं पिंक को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक फिल्म से नवाजा गया है. बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवार्ड ‘धनक’ को दिया गया है. बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में हिंदी फिल्म नीरजा, तमिल में फिल्म जोकर, गुजराती में फिल्म राजू, मराठी में फिल्म दर्शकरिया, बंगाली में फिल्म बिसोरजॉन, कन्नड़ में फिल्म रिजर्वेशन को मिला है.
वहीं अजय देवगन की शिवाय को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स का अवॉर्ड दिया गया. वहीं बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवार्ड से जी. धनंजयान को नवाजा गया है. बेस्ट किताब का खिताब लता मंगेशकर पर लिखी किताब ‘लता सुर गाथा’ को गया है.
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए इमान चक्रवर्ती (तुमी जाके भालोबाशो गाने के लिए) और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए सुंदरा अय्यर (तमिल फिल्म ‘जोकर’ के लिए) अवॉर्ड मिला है.
बता दें 64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में ज्यूरी की अध्यक्षता प्रियदर्शन ने की. अब तक तीन फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके प्रियदर्शन पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कारों की ज्यूरी में शामिल हुए हैं. विनर्स को ये अवॉर्ड 3 मई को दिए जाएंगे.