VIDEO: ‘नूर’ की कहानी और सोनाक्षी की हिम्मत को जानना चाहते हैं तो ये गाना देखना ‘है जरूरी’
VIDEO: ‘नूर’ की कहानी और सोनाक्षी की हिम्मत को जानना चाहते हैं तो ये गाना देखना ‘है जरूरी’
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म 'नूर' को लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है. इस बीच नूर का नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल है ...'है जरूरी...'
April 7, 2017 6:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘नूर’ को लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है. इस बीच नूर का नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल है …’है जरूरी…’
सोनाक्षी की फिल्म नूर का यह गाना ‘है जरूरी’ पहला इमोशनल गाना है. इस गाने में यह दिखाया गया है कि नूर को अपने जीवन में एक जर्नलिस्ट होने के नाते कितनी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है.
नूर के इस इमोशनल गाने ‘है जरूरी’ में प्रकृति काकर ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वहीं इस गाने को अमाल मलिक ने लिखा है और इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने दिए है.
इससे पहले फिल्म के तीन गाने रिलीज किए जा चुके हैं. इन गानों में सोनाक्षी नाचती, गाती, झूमती और मौज मस्ती करती नजर आईं हैं. इन गानों के खूब पसंद किया गया है.
जहां तक इस फिल्म की बात की जाए तो इस फिल्म में सोनाक्षी एक जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी, यह फिल्म 21 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.