Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तान ने रखी ‘दंगल’ से राष्ट्रगान हटाने की शर्त तो आमिर ने लिया ये बड़ा फैसला

पाकिस्तान ने रखी ‘दंगल’ से राष्ट्रगान हटाने की शर्त तो आमिर ने लिया ये बड़ा फैसला

इस साल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई करने वाली आमिर खान की फिल्म अब पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी. इस बार इसकी वजह आमिर खान हैं. उन्होंने ही फिल्म को पाक में रिलीज होने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
  • April 7, 2017 6:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इस साल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई करने वाली आमिर खान की फिल्म अब पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी. इस बार इसकी वजह आमिर खान हैं. उन्होंने ही फिल्म को पाक में रिलीज होने से इनकार कर दिया है. 
 
दरअसल पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने फिल्म से राष्ट्रगान और तिरंगा फहराए जाने वाले सीन को कट करने की शर्त रखी थी लेकिन आमिर खान इस बात से इनकार कर दिया और पाक में फिल्म रिलीज न किए जाने का फैसला लिया.
 
आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान हमारी फिल्म को रिलीज करने के लिए काफी उत्साहित था और वहां के कई डिस्ट्रीब्यूटर हमसे संपर्क भी कर चुके थे लेकिन पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड की ओर से सीन हटाए जाने की मांग पर आमिर कान ने वहां पर फिल्म को रिलीज करने से इनकार कर दिया. प्रवक्ता ने बताया कि अगर यह पाकिस्तान में रिलीज होती तो शायद यह 10 से 12 करोड़ रुपये की कमाई करती लेकिन यह ऐसा कदम था जो उठाना ही था.
 
बता दें कि भारत में उरी हमले और फिर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशो में काफी तनाव बढ़ गया था जिसकी वजह से पाक ने भारतीय फिल्मों की रिलीज पर बैन लगा दिया था और हाल ही जब बैन हटा तो दंगल फिल्म के रिलीज होने की मांग की जा रही थी.
 
गौरतलब है कि फिल्म दंगल रेसलर गीता फोगट, बबीता फोगट और पिता महावीर फोगट की जिंदगी पर आधारित फिल्म है. जिसमें महावीर फोगट का किरदार आमिर खान ने निभाया था. फिल्म ने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड तोड़ और करीब 400 रुपए की कमाई की. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड की ओर से जिन सीन्स को हटाए जाने की मांग थी वो फिल्म की आखिरी में हैं.

Tags

Advertisement