नई दिल्ली: बॉलीवुड के अभिनेता जीतेन्द्र का नाम उन एक्टर्स में से एक है जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है. जीतेन्द्र का आज जन्मदिन है. ये आज 75 साल के पूरे हो गए. जन्मदिन के खास मौके पर आपको जीतेन्द्र के बारे में बताते हैं कुछ खास बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
सात अप्रैल 1942 को अमृतसर में जन्मे फिल्म अभिनेता जीतेन्द्र का वास्तविक नाम रवि कपूर है. जीतेन्द्र के पिता नकली गहनों का बिजनेस करते थे. फिल्म मेकर्स अक्सर शूटिंग के लिए नकली गहनों का इस्तेमाल करते थे जिसे लेने-देने का काम करते थे जीतेन्द्र.
जीतेंद्र ने अपने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत 1959 में प्रदर्शित फ़िल्म ‘नवरंग’ से की जिसमें उन्हें छोटी सी भूमिका निभाने का अवसर मिला. जीतेन्द्र को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.
जीतेन्द्र ने बॉलीवुड में अब तक करीब 250 फिल्मों में काम किया है, जिसमें कई फिल्में सुपरहिट थी.
वर्ष 1967 में जीतेन्द्र की एक और सुपरहिट फिल्म ‘फर्ज’ प्रदर्शित हुई. रविकांत नगाइच निर्देशित इस फिल्म में जीतेन्द्र ने डांसिग स्टार की भूमिका निभाई. इस फिल्म में उन पर फिल्माया गीत ‘मस्त बहारो का मैं आशिक’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. इस फिल्म के बाद जितेन्द्र को ‘जंपिग जैक’ कहा जाने लगा.
फर्ज की सफलता के बाद डांसिग स्टार के रूप में जितेन्द्र की छवि बन गयी. इस फिल्म के बाद निर्माता निर्देशकों ने अधिकतर फिल्मों में उनकी डांभसग छवि को भुनाया. निर्माताओं ने जितेन्द्र को एक ऐसे नायक के रूप में पेश किया जो नृत्य करने में सक्षम हैं. इन फिल्मों में हमजोली और कारंवा जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.
क्या आप जानते हैं हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अलावा जीतेंद्र और संजीव कुमार भी बहुत पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे. उस बीच ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि जीतेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी करने का फैसला कर लिया और वो चेन्नई में हैं.
उस वक़्त जीतेंद्र का अपनी शोभा के साथ भी रोमांस चल रहा था. ये पता लगते ही धर्मेंद्र, शोभा को लेकर मद्रास पहुंच गए और कहा जाता है वहां शोभा ने हंगामा मचा दिया जिससे जीतेंद्र और हेमा की शादी नहीं हो पाई. बाद में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की.
जीतेंद्र को 2003 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और 2005 में स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.