Categories: मनोरंजन

दंगल ‘खास’ की तो ‘आम’ की कहानी है ब्लू माउंटेन

नई दिल्ली : दंगल हरियाणा के एक सेलेब्रिटी परिवार की कहानी थी, कि कैसे एक बाप ने अपनी बेटियों के जरिए अपना सपना पूरा किया और एक आम परिवार को देश का सेलेब्रिटी परिवार बना दिया. लेकिन दंगल तो रोज लाखों लड़के देश के अलग अलग हिस्सों में लड़ते हैं, लड़कियां भी, वो तो उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते, जिस पर फोगट बहनें पहुंच गईं तो ऐसे लोगों के साथ क्या गुजरती है और कैसे वो अर्श के ठीक पास से गिरकर फर्श पर फिर से खड़ा होने की भी हिम्मत जुटा पाते हैं, उसकी कहानी है ‘ब्लू माउंटेन’.
ब्लू माउंटेन यानी दंगल से आगे की कहानी, दिल्ली के प्रोडयूसर राजेश जैन और डायरेक्टर सुमन गांगुली के सपनों की मूवी. दंगल सपना था आमिर खान का और ब्लू माउंटेन सपना है ‘लगान’ मूवी में उनकी हीरोइन रही ग्रेसी सिंह का. जब वो अपने सिंगिग का कैरियर छोड़कर शिमला में आकर बस जाती है तब ग्रेसी का बेटा एक सिंगिंग रीयलिटी शो के ऑडीशन के पहले राउंड के लिए पास हो जाता है.
ग्रेसी के पति के रोल में रणवीर शौरी हैं, जो सिंगिग को कैरियर ही नहीं मानता. ऐसे में जो मुश्किलें आमिर के साथ दंगल में थीं, वही ग्रेसी के साथ ब्लू माउंटेन में हैं. फायनल तक ग्रेसी को आमिर जैसी ही कामयाबी भी मिलती है, लेकिन फायनल में ही कहानी मोड़ लेती है और फिर वो दंगल से आगे बढ़ जाती है. ऐसे में ये मूवी हर उस परिवार को देखनी चाहिए जिनके घरों में बच्चे किसी ना किसी रीयलिटी शो में भाग लेने की ख्वाहिश रखते हैं.
ग्रेसी सिंह, रणवीर शौरी, राजपाल यादव, महेश ठाकुर एक्टिंग मे हमेशा की तरह सहज दिखे हैं, लेकिन कमाल कर दिया है फिल्म की लीड किशोर जोड़ी यथार्थ और सिमरन ने. दोनों लोगों को पसंद आएंगे. मूवी और बेहतर हो सकती थी अगर सेकंड हाफ में थोड़ी छोटी होती, 2 घंटे से कम में ही खत्म कर दी जाती.
क्लाइमेक्स पर भी थोड़ी और मेहनत या किसी सरप्राइजिंग एलीमेंट की जरूरत थी. एक बड़ी दिक्कत मूवी के साथ ये आ सकती है कि ऑडियंस को हॉल तक कैसे लाया जाए, मूवी में ऐसा कोई स्टार नहीं है, बच्चों को अगर मूवी के प्रोमोज पसंद आए होंगे तो वो मां बाप को खींच कर भी ला सकते हैं.
फिल्म की कहानी देखकर लगता है कि बनते बनते शायद कुछ लेट हो गई, थोड़ा पहले आना चाहिए था. अभी सिंगिंग रीयलिटी शोज का खुमार युवाओं के सर से भले ही उतरा नहीं है लेकिन कम जरूर हो गया है.
ऐसे में जिस जिसके मन में या उनके बच्चों के मन में किसी रीयलिटी शो में हिस्सा लेने का ख्वाव होगा, उनको ये मूवी पसंद आएगी. म्यूजिक, लोकेशंस, सिनेमेटोग्राफी, डायलॉग्स पर थीम के हिसाब से ही मेहनत की गई है, एक आइटम सोंग की भी जगह बना ली गई है. बच्चों की आपस की कैमिस्ट्री काफी अच्छी बन पड़ी है. इतना तय है कि इस मूवी के हिस्से में चिल्ड्रन फिल्मस कैटगरी के कुछ अवॉर्ड्स तो आने ही हैं, कुछ मिल भी चुके हैं.
admin

Recent Posts

फडणवीस को CM बनाना है तो फिर मुझे… शिंदे ने बीजेपी से मांग लिया ये बड़ा पद!

खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…

3 minutes ago

क्या Bigg Boss 18 का विनर पहले से ही तय, ऐलिस कौशिक ने खोला राज़

बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…

17 minutes ago

दिल्ली हारने के डर से बीजेपी AAP के वोट काटने की साजिश रच रही,CM आतिशी का बड़ा आरोप

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…

17 minutes ago

मस्जिद हिंसा पर CM से पूछे सवाल, योगी के छूटे पसीने, हिंदू-मुस्लिम में इकरा किसके साथ!

इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…

28 minutes ago

बल्ब पर कभी नहीं मंडराएंगे कीड़े, बनी रहेगी घर की खूबसूरती, जान लें कैसे?

कुछ देसी उपायों की मदद छोटे-छोटे से कीड़े और मच्छरों छुटकारा पाया जा सकता है.…

56 minutes ago

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, लखनऊ हाइकोर्ट ने खारिज की याचिका

मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा न होने पर भाजपा प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में अपनी…

1 hour ago