Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धड़ाम से गिरी कपिल के शो की रेटिंग, चैनल ने दिया अल्टीमेटम

धड़ाम से गिरी कपिल के शो की रेटिंग, चैनल ने दिया अल्टीमेटम

वो कहते हैं ना कि आपकी सिर्फ एक गलती आपको अर्श से फर्श पर लाकर रख सकती है. ठीक ऐसा ही कुछ कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ हुआ है. सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद जिस तरह कपिल के शो की रेटिंग गिरी है उससे कपिल के करियर पर खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
  • April 6, 2017 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: वो कहते हैं  ना कि आपकी सिर्फ एक गलती आपको अर्श से फर्श पर लाकर रख सकती है. ठीक ऐसा ही कुछ कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ हुआ है. सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद जिस तरह कपिल के शो की रेटिंग गिरी है उससे कपिल के करियर पर खतरा मंडरा रहा है. ‘द कपिल शर्मा शो’ जो कभी  टॉप 5 में शामिल रहता था, आज वो टॉप 10 से भी बाहर हो गया है.
 
 
ये तो थी रेटिंग की बात अब बात करते हैं यू ट्यूब की जहां उनके शो को करीब 80 लाख से 1 करोड़ तक हिट मिलते थे लेकिन अब उसकी गिनती इतनी कम हो गई है कि कपिल के करियर पर भी खतरा मंडराने लगा है. जो कपिल कभी सुपरस्टार थे, आज वो बर्बादी की कगार पर खड़े नजर आ रहे हैं. कपिल को चैनल ने भी साफ तौर पर कह दिया है कि अगर उनके शो की रेटिंग यही रहती है तो उनका शो बंद किया जा सकता है.
 
 
ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त हुए झगड़े के बाद जिस तरह कपिल के शो की रेटिंग गिरी है उसके बाद कपिल के पास सिर्फ एक ही चारा है कि वो किसी भी तरह सुनील ग्रोवर को मनाकर शो में वापस ले आएं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो कपिल को आने वाले दिनों में और ज्यादा मुसिबतों का सामना करना पड़ सकता है. 

Tags

Advertisement