Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: अमिताभ बच्चन बने ‘राहत राजा’, बजा दिया तकलीफों का बाजा

Video: अमिताभ बच्चन बने ‘राहत राजा’, बजा दिया तकलीफों का बाजा

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जिस भी फिल्म में या जिस भी विज्ञापन में नजर आ जाते हैं वह फिल्म और एड ऐसे ही हिट हो जाता है. आपने अमिताभ के कई अवतार देखें होंगे, लेकिन अब जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए भी अमिताभ ने राहत राजा का अवतार ले लिया है.

Advertisement
  • April 6, 2017 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जिस भी फिल्म में या जिस भी विज्ञापन में नजर आ जाते हैं वह फिल्म और एड ऐसे ही हिट हो जाता है. आपने अमिताभ के कई अवतार देखें होंगे, लेकिन अब जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए भी अमिताभ ने राहत राजा का अवतार ले लिया है.
 
जी हां, बिग बी एक विज्ञापन में दिखाई दिए हैं, जिसमें वह राहत राजा का किरदार निभा रहे हैं. वह लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए नवरत्न तेल का विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं. अमिताभ का यह विज्ञापन कोई छोटा-मोटा या आम विज्ञापन नहीं है, बल्कि इसमें क्रिएटिविटी की भरमार है.
 
‘राहत राजा’ इस एड में लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए सबको नवरत्न तेल लगाने की सलाह बेहद ही खास अंदाज में देते नजर आ रहे हैं. इस एड में बिग बी ने ‘दिल जो तेरा घबराय…’ की पैरोडी गाई है.
 
अमिताभ ने इस विज्ञापन में छोटी-छोटी समस्याओं से परेशान लोगों को राहत देने के लिए चम्पी और तेल मालिश करने की सलाह दी है. उन्होंने गाया है, ‘मालिश तेल मालिश…चम्पी… सर दर्द से फटता जाए और बदन कहे आय हाय….’ इस पैरोडी के साथ ही उन्होंने सभी को नवरत्न तेल से मालिश करने की सलाह दी है.
 

Tags

Advertisement