Video: ‘आयुष्मान की मां से परिणीती की ये मीठी झड़प कर देगी आपको दिवाना’
Video: ‘आयुष्मान की मां से परिणीती की ये मीठी झड़प कर देगी आपको दिवाना’
परिणीती चोपड़ा और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' इन दिनों चर्चा में है. इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए मेकर्स हर दिन कुछ न कुछ नया लेकर आ रहे हैं. गुरुवार को फिल्म का चौथा और मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया.फिल्म में परिणीती और आयुष्मान की मां के साथ मीठी झड़प आपको खूब लुभाएगी.
April 6, 2017 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: परिणीती चोपड़ा और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ इन दिनों चर्चा में है. इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए मेकर्स हर दिन कुछ न कुछ नया लेकर आ रहे हैं. गुरुवार को फिल्म का चौथा और मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म में परिणीती और आयुष्मान की मां के साथ मीठी झड़प आपको खूब लुभाएगी.
बता दें कि यशराज कैंप के बैनर तले बनी इस फिल्म के पांच ट्रेलर जारी किए जाएंगे. फिल्म के हर ट्रेलर को काफी अलग तरीके से रिलीज किया जा रहा है. फैन्स को यह एक्सपेरीमेंट काफी पसंद आ रहा है. करीब 1 मिनट 42 सेकंड के इस चौथे ट्रेलर में परिणीति और आयुष्मान की मां की मीठी झड़प को दिखाया गया है. इस वजह से ट्रेलर का नाम ‘बिंदु वर्सेस मां’ दिया गया है. ट्रेलर के इस सीन में इसमें परिणीति एक सीन में आयुष्मान की मुलाकात देवदास से करवा रही है, जो दरअसल यह एक छोटा सा डॉगी है. आयुष्मान के साथ परिणीति चोपड़ा की बातचीत आपको काफी पसंद आएगी.
बता दें कि फिल्म में आयुष्मान खुराना का नाम ‘अभिमन्यु’ है जबकि परिणीति के किरदार का नाम ‘बिंदु’ है. इस फिल्म के लिए परिणीति ने पहली बार गाना भी गाया है. यह गाना रिलीज किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया गया. इससे पहले परी की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा भी गायकी में किस्मत आजमा चुकी हैं.
यह पहली बार होगा जब आयुष्मान खुराना के साथ परिणीति चोपड़ा की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी. बता दें कि ‘मेरी प्यारी बिंदु’ लव स्टोरी बेस्ड है जिसकी कहानी कोलकाता के बैकग्राउंड पर है. परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना स्टारर डायरेक्टर अक्षय रॉय की यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी.