Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘गोलमाल अगेन’ के स्टार्स शूटिंग के दौरान भी करते हैं ‘गोलमाल’, देखें वीडियो

‘गोलमाल अगेन’ के स्टार्स शूटिंग के दौरान भी करते हैं ‘गोलमाल’, देखें वीडियो

बॉलीवुड फिल्म गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म गोलमाल अगेन के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म के सेट से एक वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में पूरी टीम फूल मस्ती-मजाक के मूड में नजर आ रही है.

Advertisement
  • April 5, 2017 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म गोलमाल अगेन के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म के सेट से एक वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में पूरी टीम फूल मस्ती-मजाक के मूड में नजर आ रही है.
 
अब ‘गोलमाल अगेन’ के फेसबुक पेज से फिल्म से संबंधित एक वीडियो शेयर किया गया है जो बेहद ही दिलचस्प है. वीडियो देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगने वाला है.

आपको बता दें कि यह ‘गोलमाल’ सीरीज की चौथी फिल्म है. इसमें परिणीति चोपड़ा, तब्बू, अरशद वासरसी, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर भी हैं. अजय इससे पहले के तीनों भागों में भी नजर आएं हैं.

 
अरशद, तुषार और मुकेश तिवारी भी पहले की फिल्मों में रहे. श्रेयस तलपड़े, करीना कपूर, अश्विनी कालसेकर भी इस सीरीज की फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. आपको बता दें कि ‘गोलमाल अगेन’ 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
 
बता दें कि इस फिल्म की ‘जान’ अजय देवगन ने कुछ दिन पहले पूरी टीम के साथ एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, ‘फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म, हैदराबाद जाने के लिए तैयार. ‘गोलमाल अगेन’. 

Tags

Advertisement