मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परीणीति चोपड़ा और स्टार आयुष्मान खुरान की आने वाली फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ का तीसरा चैप्टर यानी कि तीसरा ट्रेलर आज रिलीज किया गया है. इस ट्रेलर को आप वाकई इंज्वॉय करेंगे परीणीति चोपड़ा का रॉकस्टार अवतार जो गाने की शौकिन है साथ ही आयुष्मान खुराना भी काफी अच्छे लग रहे हैं.
बता दें कि चैप्टर 2 में जहां दोनों की बचपन की दोस्ती दिखाई गई वहीं चैप्टर 2 में उनकी गब्बर-सांबा, मुन्ना-सर्किट जैसी परफेक्ट जोड़ी दिखाई दी. इस तीसरे चैप्टर में भी परीणीति चोपड़ा गाते नजर आ रही है्ं तो आयुष्मान खुराना भी काफी अच्छे लग रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा एक साल बाद फिर से अपने फैन्स के दिलों पर दस्तक देने जा रही हैं. उनके पसंदीदा बैनर ‘यशराज फिल्म्स’ ने इस बार उनकी आने वाली फिल्म को बड़े ही अलग अंदाज में पेश किया. ‘यशराज फिल्म्स’ की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में परिणीति चोपड़ा एक साल बाद वापसी कर रही हैं.
इस बार वह सिर्फ एक्टिंग करती ही नजर नहीं आएंगी बल्कि वह फिल्म में गाना भी गाएंगी. इसे मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को अक्षय रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं. मेरी प्यारी बिंदु के ट्रेलर को पांच भाग में रिलीज किया जाएगा और फिल्म 12 मई को रिलीज की जाएगी.
यशराज प्रोडक्शन की इस फिल्म के लिए परीणीति चोपड़ा खासकर काफी एक्साइटेड हैं. उनकी लगभग 2 साल के बाद कोई फिल्म रिलीज होने वाली है. परिणीति चोपड़ा द्वारा गाया फिल्म का पहला गाना भी रिलीज किया गया था. यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.