मुंबई: सेक्स सिंबल और फैशन आइकन मानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान एक बार फिर से अभिनय पारी शुरू करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीनत अमान वेब सीरीज “लव, लाइफ और स्क्रू अप्स” में अपने पुराने स्टाइल और लुक में नजर आएंगी.
इस वेबसीरीज से जुड़े सूत्रों का कहना है कि निर्देशक कपिल कौस्तुभ सौरभ ने जीनत अमान के गेटअप को लेकर काफी सतर्कता बरती है. और अपने गेटअप को लेकर जीनत अमान भी काफी सजग हैं. इस सीरीज में जीनत अमान बिलकुल उस तरह के गेटअप में नजर आएंगी, जो गेटअप जीनत अमान की पहचान बन गया था, जिसने जीनत अमान को हर दिल अजीज बना दिया था.
आज इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है लेकिन जीनत का लुक आपको थोड़ा निराश कर सकता है. हमेशा हॉट एंड सेक्सी दिखने वाली जीनत अमान इस वेब सीरिज में काफी उम्रदराज दिख रही हैं. बता दें कि जीनत 65 साल की हो गईं हैं.
बता दें कि अपने जमाने की हॉट और सेक्सी बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान की अपकमिंग वेब सीरीज शो ‘लव, लाइफ एंड स्क्रू अप्स’ का फर्स्ट लुक पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था. वेब सीरीज के इस पोस्टर को निर्माताओं ने न्यूयॉर्क में लॉन्च किया था.
जीनत वेब पर पहली बार एक रोमांटिक कॉमेडी शो में दिखाई देंगी. रिलीज किए गए शो के फर्स्ट लुक पोस्टर में जीनत अमान फोन से सेल्फी लेती दिख रही हैं. उनके आस-पास में शो के अन्य कलाकार पोज देते नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में जीनत के अलावा कुल 14 कलाकार हैं. जीनत एक सुंदर से गाउन में नजर आ रही हैं.
इस कॉमेडी वेब सीरीज में जीनत के साथ मीता वशिष्ठ, डॉली ठाकुर, कपिल कौस्तुभ शर्मा, युवराज परासर, सोनाली राउत, डिआन्ड्रा, सुशांत लीड रोल में दिखाई देंगे. इस शो का निर्देशन कपिल कौस्तुभ शर्मा ने किया है उन्होंने शो की कहानी भी लिखी है. वहीं शो का निर्माण युवराज परासर ने किया है. इस शो को गुलामनी प्रोडक्शन हाउस ने खातिर कंस्ट्रक्शन के साथ मिलकर तैयार किया है. शो का संगीत निखिल कामत ने दिया है.