नई दिल्ली: योगगुरु स्वामी रामदेव को संयास लिए आज 22 साल हो गए हैं. आज से 22 साल पहले योग गुरू बाबा रामदेव ने घर त्यागने का मन बना लिया था. और अपनी पूरी जिंदगी देश के सेवा में देने का मन बना लिया था.
इस खास अवसर पर संगीतकार कैलाश खेर ने अपने अंदाज में गाना गाया है. कैलाश के इस गाने के बोल है ‘जब-जब धरती पर अन्याय, अत्याचार, अधर्म और पाप फैलगा, तब-तब धरती पर संत-महात्मा का अवतरण होते हैं.
गाने में आगे कैलाश खेर कहते हैं कि काल प्रतापी, योग प्रवर्तक आयुर्वेदाचारी बाबा रामदेव ने अपने योग के माध्यम से एक नए युग की शुरुआत की है. बाबा रामदेव ने अपने योग्य के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का जोश जगाया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले राजपथ पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की रिहर्सल के दौरान एकदम अलग रंग में रंगे नजर आए. योग दिवस की रिहर्सल के दौरान राजपथ पर खासा आयोजन हुआ था. राजपथ योगपथ बन चुका था.
इस दौरान मंत्री, सांसद समेत हजारों लोग मौजूद थे. इसमें खास रहा रामदेव का नृत्य. योग की रिहर्सल के दौरान गायक कैलाश खेर ने गाना गाकर समां बांध दिया तो योगगुरु के थिरकते कदम देखकर लोग खुद को रोक नहीं पाए.
कैलाश खेर ने तब भी बाबा के स्वागत में ‘बम लहरी’ गाया था. इस गाने पर रामदेव के कदम थिरकने लगे. गाने की धुन पर योगगुरु ने नृत्य आसन कर लिया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी गाना गाया. रिहर्सल में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, सांसद मनोज तिवारी, मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थे.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…