मुंबई : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन और अभिनेत्री राखी सावंत के गिरफ्तार होने की खबर से पंजाब पुलिस ने इनकार कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को कहा है कि राखी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और उनकी टीम मुंबई से खाली हाथ ही लौट रही है.
बता दें कि मीडिया में महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राखी सावंत की गिरफ्तारी होने की खबरें आई थी, जिसे अब पंजाब पुलिस ने गलत बता दिया है. पहले खबर आई थी की पंजाब पुलिस ने राखी को उनके मुंबई स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है.
पंजाब में लुधियाना की एक अदालत ने महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राखी सावंत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. 9 मार्च को जारी अरेस्ट वारंट के बाद दो पुलिस अफसर तुरंत मुंबई के लिए रवाना हुए लेकिन जब वो राखी के पते पर पहुंचे तो हैरान ही रह गए. मालूम हुआ कि राखी उस पते पर रहती ही नहीं हैं.
ये है मामला
पुलिस के मुताबिक राखी पर आरोप लगा है कि राखी सावंत ने पिछले साल एक निजी टीवी चैनल पर रामायण के लेखक महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ टिप्पणी कर वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी. जिसके बाद FIR दर्ज कर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था.
अपशब्दों का इस्तेमाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई 2016 में एडवोकेट नरिंदर आदिया ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में राखी सावंत के खिलाफ एक याचिका दाखिल की थी. याचिका में कहा गया कि राखी ने भगवान वाल्मीकि और उनको अनुयायियों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.
बता दें कि अदालत की तरफ से राखी को कई बार समन भेजे गए लेकिन राखी मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं. पहले अदालत ने जमानती वारंट जारी किया था लेकिन कोर्ट के सामने पेश नहीं होने के कारण राखी सावंत खिलाफ अब गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया गया है. अब मामले की अगली सुनवाई की 10 अप्रैल को होगी.