मुंबई : हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की मशहूर गायिका किशोरी अमोनकर का सोमवार को निधन हो गया. पारिवार के लोगों ने बताया कि रात 12 बजे के करीब मध्य मुंबई में स्थित आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली.
अमोनकर का जन्म मुंबई में 10 अप्रैल 1932 को हुआ था. 84 वर्षीय अमोनकर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की गायिकाओं में काफी जाना पहचाना नाम था. जयपुर घराने से ताल्लुक रखने वाली अमोनकर की मां जानी मानी गायिका मोगुबाई कुर्दीकर थीं.
जयपुर घराने के दिग्गज गायक अल्लादिया खान साहब से अमोनकर ने गायन का प्रशिक्षण हासिल किया था. ख्याल, ठुमरी और भजनों को शास्त्रीय संगीत में गाने वाली अमोनकर ने अपनी खुद की शैली विकसित की जिस पर अन्य घरानों का भी प्रभाव दिखता है.
पद्म भूषण-पद्म विभूषण
गायिका के अलावा अमोनकर काफी अच्छी वक्ता भी थीं. उन्होंने संगीत में रस सिद्धांत पर सबसे खास व्याख्यान भी दिया था. इसके साथ ही 1987 में वो पद्म भूषण और 2002 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित हो चुकी थीं.