Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड बादशाह शाहरुख की बेगम गौरी का ये हॉलीवुड अंदाज कर देगा आपको हैरान

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख की बेगम गौरी का ये हॉलीवुड अंदाज कर देगा आपको हैरान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने बेटे अबराम से कितना प्यार करता हैं ये तो आपने उनके इंस्टाग्राम के पोस्ट, इंटरव्यू और पब्लिक प्लेस में अबराम के साथ बिंदास तरीके से घुमना ये किसी से छुपी नहीं है लेकिन अबराम को हमेशा से मीडिया से दूर रखने वाली बादशाह की बेगम गौरी खान ने पहली बार अबराम के साथ एक फोटो शेयर किया है.

Advertisement
  • April 3, 2017 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने बेटे अबराम से कितना प्यार करता हैं ये तो आपने उनके इंस्टाग्राम के पोस्ट, इंटरव्यू और पब्लिक प्लेस में अबराम के साथ बिंदास तरीके से घुमना ये किसी से छुपी नहीं है लेकिन अबराम को हमेशा से मीडिया से दूर रखने वाली बादशाह की बेगम गौरी खान ने पहली बार अबराम के साथ एक फोटो शेयर किया है.
 
इस फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि अबराम अपने घर में सबके लाडले हैं. गौरी ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक बहुत ही क्यूट फोटो शेयर की है. इस फोटो में गौरी हॉलीवुड फिल्म की ममी से कम नहीं लग रही. इस फोटो में ‘ममी’ बनकर अबराम के साथ खेलती नजर आ रही हैं.
 

गौरी के ​एक रियल मम्मी से ‘ममी’ में बदलने का क्रेडिट अबराम को ही जाता है. गौरी ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा… वह पल जब आपको एक अच्छी ममी होने पर तारीफ मिले. ज्यादातर ममी काफी डरावने लगते हैं लेकिन गौरी इस गेस्टअप में काफी क्यूट नजर आ रही है.. गौरी ने टॉयलेट पेपर लपेटकर अबराम के लिए यह ममी वाला लुक बनाया.

 
शाहरुख भी अक्सर अबराम के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कुछ समय पहले वह अपने बेटे अबराम को लेकर ड्राइविंग पर निकले थे और इस दौरान अबराम ने लोगों को फ्लाइंग किस दी.
 
आर्यन और सुहाना से ज्यादा अब शाहरुख खान अबराम के करीब हैं. इतना ही नहीं कहीं बाहर होने पर वह सबसे ज्यादा मिस भी अबराम को ही करते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख से पूछा गया कि वह घर पर सबसे ज्यादा किसे मिस करते हैं तो उन्होंने अबराम का नाम लिया.
 
शाहरुख ने कहा, मैं जब भी बाहर होता हूं आर्यन या सुहाना के लिए टाइम निकाल लेता हूं. लेकिन घर से बाहर जाने पर मैं अबराम से दूर हो जाता हूं. वहीं शाहरुख की फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही इम्तियाज अली की अगली फिल्म में नजर आएंगे.
 
इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा दिखाई देंगी. शाहरुख और अनुष्का इन दिनों एक पंजाबी गाने की शूटिंग में बिजी हैं. बता दें कि द ममी का नया ट्रेलर रविवार को  रिलीज हो गया है इस फिल्म में टॉम क्रूज़ लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्‍म द ममी का निर्देशन फिल्‍म मेकर एलेक्स कर्टजमन ने किया है. यह फिल्म 9 जून को रिलीज होगी.
 

Tags

Advertisement