नई दिल्ली: फिल्म निर्माता टी. पी. अग्रवाल की फिल्म ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’ फिल्म विवादों में घिरती नज़र आ रही है. अक्षरा हसन और गुरमीत चौधरी की आने वाली फिल्म के एक सीन को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई है.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओँ ने फिल्म निर्माता टी.पी. अग्रवाल के 4 बंग्ला महादा, टेलिफोन एक्सचेंज स्थित ऑफिस के बाहर उनकी आने वाली फिल्म के विरोध प्रदर्शन में जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर और नारेबाजी कर इस फिल्म का विरोध किया.
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद इस फिल्म के एक सीन को लेकर नाराज है. इनकी मांग है कि फिल्म में हीरोइन को 9 महीने की गर्भवती होने के बाद शादी करते हुए दिखाया गया है, जो हिंदू धर्म के हिसाब से गलत है, उस सीन को हटाया जाए. इनका कहना है ये सीन पूरी तरह से भारतीय हिंदू संस्कृति के खिलाफ है.
वीएचपी ने इस सीन को हटाने की मांग तो की है, साथ ही उन्होंने फिल्म निर्माता से ये भी कहा है कि ये फिल्म पहले उन्हें दिखाई जाए. बताया जा रहा है कि ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शादी और प्रेगनेंसी जैसे मुद्दे को हास्य तरीके से फिल्माया गया है.
फिल्म में हीरो- हीरोइन के अलावा रवि किशन, सौरभ शुक्ला और संजय मिश्रा ने भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि ये फिल्म इसी महीने की 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. अब जिस तरह से इस फिल्म का विरोध हो रहा है, उससे साफ़ लग रहा है कि इस फिल्म के रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है.
आपको बता दें कि फिल्मों के विवाद में आने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी महारानी पद्मावती पर आधारित संजय लीला भंसाली की फिल्म का करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया था.