Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भगवान शंकर को साक्षी मानकर अक्षय ने गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुगल’ को किया साइन

भगवान शंकर को साक्षी मानकर अक्षय ने गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुगल’ को किया साइन

बॉलीवुड में एकमात्र एक्टर अक्षय कुमार ऐसे स्टार है जो अपनी अलग-अलग कारनामों की वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं. जवानों को अपनी तरफ से हेल्प करना हो या यमुना की सफाई के लिए सबसे आगे आना हो हमेशा ये देखा गया है कि अक्षय एक्टिंग के अलावा देश के लिए कुछ कर गुजरने की क्षमता रखते हैं.

Advertisement
  • April 3, 2017 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड में एकमात्र एक्टर अक्षय कुमार ऐसे स्टार है जो अपनी अलग-अलग कारनामों की वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं. जवानों को अपनी तरफ से हेल्प करना हो या यमुना की सफाई के लिए सबसे आगे आना हो हमेशा ये देखा गया है कि अक्षय एक्टिंग के अलावा देश के लिए कुछ कर गुजरने की क्षमता रखते हैं.
 
अब हाल ही में अक्षय ने अपनी अगली फिल्म मुगल: द गुलशन कुमार स्टोरी को इंदौर के 300 साल पुराने माहेश्वर के शिव मंदिर में साइन किया. यह कॉन्ट्रेक्ट उन्होंने टी-सीरीज के साथ साइन किया और इस मौके पर भूषण कुमार भी मौजूद थे. अक्षय इन दिनों इंदौर में ही शूटिंग कर रहे हैं.
 
अक्षय और भूषण के लिए इस फिल्म के सेंटीमेंटल वैल्यू भी बहुत है. फिल्म को अक्षय ने एक झटके में हां कर दी थी. भूषण कुमार की खुशी का ठिकाना उस समय नहीं रहा जब अक्षय ने उन्हें इंदौर बुलाया और कहा कि कॉन्ट्रेक्ट को भगवान शिव के सामने साइन किया जाए.
 
शिव भक्त थे गुलशन कुमार 
वैसे इस बात को हर कोई जानता है कि गुलशन कुमार शिव के बहुत बड़े भक्त थे. कॉन्ट्रेक्ट को तड़के अंजाम दिया गया. इस मौके पर राइटर-डायरेक्टर सुभाष कपूर और को-प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा भी मौजूद थे. 
 
भूषण ने कहा- शिव मंदिर के अंदर मेरे पिता की बायोपिक पर हस्ताक्षर करना मेरे लिए ख्वाब जैसा था. मैं उस समय अक्षय की बगल में बैठकर अपने पिता की मौजूदगी को महसूस कर रहा था मैं इस बात को शब्दो में बयां नहीं कर सकता.
 
वैसे बायोपिक के दौर में एक और बायोपिक का आना वाकई बॉलीवुड के सच्ची कहानियों के बढ़ते प्रेम का इजहार करता है, और अक्षय फिर से एक और असल जिंदगी के पात्र को निभाते नजर आएंगे.
 

Tags

Advertisement