Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फ़िल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ के लिए फरहान अख्तर ने देखी 20 भोजपुरी फिल्में

फ़िल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ के लिए फरहान अख्तर ने देखी 20 भोजपुरी फिल्में

बॉलीवुड के मल्टीटास्किंग एक्टर फरहान अख्तर अपनी अपकमिंग फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' के चरित्र में आने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement
  • April 3, 2017 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के मल्टीटास्किंग एक्टर फरहान अख्तर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ के चरित्र में आने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
 
फ़िल्म को और अपने करैक्टर को बेहतर समझने के लिए फरहान एक के बाद एक भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी और रवि किशन की फिल्में देख रहे है.
 
दरअसल अभिनेता फरहान फ़िल्म में एक महत्वाकांक्षी भोजपुरी गायक का किरदार निभा रहे और साथ ही इस फिल्म में फरहान एक उत्साही मनोज तिवारी प्रशंसक भी हैं, और इसिलए सिनेमा को बेहतर समझने के लिए फरहान ने कुल मिला कर 20 भोजपुरी फिल्में देख ली हैं. 
 
Displaying IMG_7524.JPG
 
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों में बांके बिहारी विधायक (2007), धमल कायला राजा (2011), हमर देवदास (2012) और ससुरा बाडा पैसावाला (2004) जैसी फिल्में फरहान की सूची में शामिल हैं. फरहान ने शूटिंग शुरू होने से एक सप्ताह पहले फिल्मों को देखना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देने में मदद मिली.
 
फिल्म में भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और मनोज तिवारी की विशेष भूमिकाएं हैं. लखनऊ सेंट्रल की टीम ने मुंबई में जेल अनुक्रम की शूटिंग पूरी कर ली है और वर्तमान में लखनऊ में लखनऊ सेंट्रल की शूटिंग कर रही है. इस फिल्म के निर्माता निक्खिल आडवाणी और निर्देशक रणजित तिवारी निर्देशित है.
 
 
टीम के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘फरहान को चरित्र की गहराई में जाना पसंद है. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों को स्वाद और पृष्ठभूमि को पकड़ने के लिए कई भोजपुरी फिल्म देख ली है. फ़िल्म में फरहान एक महत्वाकांक्षी अभिनेता का किरदार निभा रहे हैं जो मनोज तिवारी का बड़ा प्रशंसक हैं. फरहान ने भोजपुरी उद्द्योग के सुपरस्टार मनोज तिवारी और रवि किशन की कई फिल्में देखी.

Tags

Advertisement