Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी आउट

‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी आउट

अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का यह पोस्टर हूबहू चेतन भगत की किताब हाफ गर्लफ्रेंड के कवर पेज से मिलता-जुलता है.

Advertisement
  • April 3, 2017 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का यह पोस्टर हूबहू चेतन भगत की किताब हाफ गर्लफ्रेंड के कवर पेज से मिलता-जुलता है.
 
पोस्टर रिलीज की जानकारी लेखक चेतन भगत ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी. उन्होंने लिखा, ये रहा हाफ गर्लफ्रेड का नया पोस्टर और अपनी किताब के कवर पेज की भी याद दिलाई.
 
 
पोस्टर काफी अट्रेक्टिव लग रहा है. इसमें श्रद्धा अर्जुन से कुछ रूठी सी नजर आ रही हैं और अर्जुन उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही पीछे का बैकराउंड दिल्ली के इंडिया गेट का दिखाया गया है और लाइट्स का भी लुक दिया गया है. पोस्टर की खास बात यह है कि पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है. फिल्म 19 मई को रिलीज होगी वहीं फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रेल को रिलीज होगा.
 
 
आपको बता दें कि  मोहित सूरी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म चेतन भगत की किताब हाफ गर्लफ्रेंड की कहानी पर आधारित है. श्रद्धा पहली बार चेतन भगत की किताब पर बन रही फिल्म मेंन पहली बार काम कर रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर के लिए 2 स्टेट्स के बाद यह पहला मौका है. इससे पहले चेतन भगत की दो और नॉवेल पर फिल्म बन चुकी है. 
 
इसके अलावा श्रद्धा कपूर दाऊद की बहन हसीना पार्कर के जीवन पर आधारित फिल्म में नजर आने वाली हैं. श्रद्धा इस फिल्म में चार अलग-अलग लुक में नजर आएंगी. यह पहला मौका श्रद्धा किसी बायोपिक में नजर आएंगी.

Tags

Advertisement