Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बाहुबली फेम सिंगर एलवी रेवंत ने जीता ‘इंडियन आइडल 9’ का खिताब

बाहुबली फेम सिंगर एलवी रेवंत ने जीता ‘इंडियन आइडल 9’ का खिताब

देश के फेमस रियालिटी शो इंडियन आइडल 9 का विजेता चुन लिया गया है. विशाखापत्तनम के 27 साल एलवी रेवंत ने सिंगिग को शो का खिताब अपने नाम किया. रेवंत 'बाहुबली' में भी गाना गा चुके हैं.

Advertisement
  • April 3, 2017 4:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: देश के फेमस रियालिटी शो इंडियन आइडल 9 का विजेता चुन लिया गया है. विशाखापत्तनम के 27 साल  एलवी रेवंत ने सिंगिग शो का खिताब अपने नाम किया. रेवंत ‘बाहुबली’ में भी गाना गा चुके हैं. 
 
हालांकि रेवंत के जीतने के कयास उनके फैंस पहले से ही लगा रहे थे. यहां तक कि कुछ लोगों ने तो रेवंत का नाम सोशल मीडिया पर पहले ही विनर बनाकर घोषित कर दिया था. वहीं मुक्तसर पंजाब के खुदाबक्श को दूसरा और हैदराबाद के पी वी एन एस रोहित को तीसरा स्थान मिला.
 
रेवंत के लिए यह मौका और भी खास रहा क्योंकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने उनको यह अवॉर्ड दिया. इसके साथ ही रेवंत को 25 लाख रूपये का पुरस्कार भी मिला. शो में सचिन की एंट्री बेहद शानदार अंदाज में हुई. उनकी एंट्री बल्ले और गेंद के साथ हुई थी.
इस मौके पर सचिन के डेब्यू सिंगिंग का नजारा भी देखने को मिला जब उनका रिकॉर्ड किया गया गाना लॉन्च किया गया. इस गाने को सोनू निगम ने भी गाया है.
 
जीत के बाद रेवंत ने कहा कि मैं इस खुशी को अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया और मुझे सपोर्ट किया. मगर उसके बाद मैं बॉलीवुड में वापसी करना चाहता हूं.
 
आपको बता दें कि सिंगिंग शो में आने की वजह से रविवार को द कपिल शर्मा शो को ऑन एयर नहीं किया गया था. इस शो में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी मौजूद थे.
 
 

Tags

Advertisement