मुंबई: साउथ के सुपरस्टार प्रभुदेवा को कौन नहीं जानता है. भारत में माइकल जैक्सन के नाम से मशहूर डांसर का आज जन्मदिन है. इनका जन्म 3 अप्रैल 1973 को कर्नाटक के मैसूर में जन्म हुआ था.
प्रभुदेवा का तमिल तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में बतौर एक्टर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर के तौर पर बहुत योगदान रहा है.
प्रभू देवा को डांसिंग का सुपरस्टार कहा जाता है क्या आपको पता है कि आखिर प्रभुदेवा को इतना बेहतरीन डांसर किसने बनाया है. आज आपको बताते हैं कि प्रभु देवा को बेहतरीन डांस बनाने के पीछे किसी और का नहीं बल्कि उनके पिता मुरुग सुन्दर का ही हाथ है.
एक बार प्रभू देवा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मेरे पिताजी फिल्म इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर थे. तो बस मैं भी डांस करने लगा और कोरियोग्राफर बन गया. नृत्य जैसी दूसरी कोई चीज़ नहीं है.
प्रभु ने अपना एक्टिंग डेब्यू मणि रत्नम की 1988 में रिलीज हुई फिल्म अग्नि नतचतिरम में एक डांसर के रूप में किया था
वैसे तो साउथ स्टार के नाम से प्रभू देवा को बहुत तो लोग उन्हें बहुत पहले से जानते थे लेकिन पिछले एक दशक में प्रभु देवा ने हिंदी फिल्मों में भी जगह बनाई है. प्रभुदेवा ने बॉलीवुड में वांटेड, राउड़ी राठौड़ और एक्शन जैक्सन जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं.
प्रभु देवा भले ही अपने जैक्सननुमा डांस के लिए मशहूर हों लेकिन असल में वे एक क्लासिकल डांसर हैं.
इसके अलावा प्रभु देवा वांटेड और राउडी राठौर जैसी ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्में भी निर्देशित कर चुके हैं.