Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब अचानक से स्मृति ईरानी मिली अपने ‘पति’ से और फिर…

जब अचानक से स्मृति ईरानी मिली अपने ‘पति’ से और फिर…

टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी अचानक से अपनी पति को देखकर ऐसा रिएक्शन दिया जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अपने ही पति को देखकर स्मृति चौंक गईं. तो हम आपकी उत्तेजना को शांत करते हुए बताते हैं कि स्मृति ईरानी ने अपनी रियल लाइफ नहीं रिल लाइफ के 'पति' को देखकर इतनी खुश हो गई कि वहां मौजूद लोग भी हैरान हो गए.

Advertisement
  • April 2, 2017 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी अचानक से अपनी पति को देखकर ऐसा रिएक्शन दिया जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अपने ही पति को देखकर स्मृति चौंक गईं. तो हम आपकी उत्तेजना को शांत करते हुए बताते हैं कि स्मृति ईरानी ने अपनी रियल लाइफ नहीं रिल लाइफ के ‘पति’ को देखकर इतनी खुश हो गई कि वहां मौजूद लोग भी हैरान हो गए. 
 

टीवी सीरियल ‘सास भी कभी बहू थी’ शायद आप लोगों को याद ही होगा. इस शो में स्मृति इरानी और रोनित रॉय साथ काम कर चुके हैं. सीरीयल में स्मृति (तुलसी) और रोनित (मिहिर वीरानी) के किरदार में काम कर चुके हैं. दोनों सीरियल में पति-पत्नी के किरदार में नजर आए थे और अब अचानक ही दोनों हाल ही में 9 साल बाद फिर मिले.

 
इनकी ये मुलाकात एयरक्राफ्ट में हुई. इस मोमेंट पर रोनित ने स्मृति के साथ एक सेल्फी क्लिक की और उसे ट्विटर पर भी फोटो शेयर करते हुए रोनित ने लिखा, क्या चांस है… फ्लाइट में स्मृति से मिलकर बहुत अच्छा लगा.
 
बता दें कि इस शो को बंद हुए 9 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी दोनों की जोड़ी को लोग याद रखते हैं. बता दें कि अपने समय पर इस शो ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। इसकी शुरुआत 3 जुलाई 2000 में हुई थी.

Tags

Advertisement