मुंबई: बॉलीवुड की हर रोल में आसानी से फिट हो जाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जितनी बिंदास फिल्मों दिखती हैं उतनी ही वह अपने रियल लाइफ में भी है. स्वरा का यही अंदाज उन्हें दूसरी एक्टेस से अलग करता है.
जी हां हम बात कर रहे हैं अविनाश दास निर्देशित ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ की बात कर रहे हैं. आरा की अनारकली स्वरा भास्कर ने हाल ही में फीमेल सेक्शुअलिटी पर बात की है. फीमेल सेक्शुअलिटी को लेकर जब स्वरा से पूछा गया तब स्वरा ने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि उन्हें अपनी सेक्शुअलिटी को लेकर कोई पछतावा नहीं है.
स्वरा से जब पूछा गया कि अनारकली ऑफ आरा की किरदार को निभाने में आपको कितनी परेशानी हुई तो उन्होंने जवाब दिया कि यह किरदार मेरे लिए चैलेंजिंग नहीं थी जितना लग रहा है. इसकी वजह यह कि अनारकली की तरह मुझे भी अपनी बॉडी, सेक्शुअलिटी और अपनी जिंदगी में लिए गए फैसलों को लेकर कोई फछतावा नहीं है.
अनारकली ऑफ आरा को लेकर को स्वरा ने कहा कि मैं इस फिल्न को लेकर बहुत खुश हूं. फिल्म की सफलता को लेकर स्वरा ने कहा कि मुझे इस फिल्म की कहानी पर बहुत विश्वास था और ये बात तो पता था कि दर्शक इस कहानी से जुड़ पाएंगे. लेकिन इस फिल्म को इतनी तारीफ मिलेगी, इसका मुझे अंदाजा नहीं था