Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का टीजर रिलीज, आयुष्मान बोले- प्यार करना तो बहुत लोग सिखाते हैं लेकिन भुलाना कोई नहीं

‘मेरी प्यारी बिंदु’ का टीजर रिलीज, आयुष्मान बोले- प्यार करना तो बहुत लोग सिखाते हैं लेकिन भुलाना कोई नहीं

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिलहाल फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
  • April 1, 2017 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिलहाल फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. 
 
करीब 1 मिनट 52 सेकंड के इस गाने में आयुष्मान और परिणीति की लव कैमेस्ट्री दिखाई दे रही हैं. इस टीजर में ‘अभी न जाओं छोड़ के…’ गाना भी सुनाई दे रहा है. 
 
इसके अलावा रिलीज किए गए इस टीजर में आयुष्मान टाइपराइट पर कुछ टाइप करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इश दौरान वो अपनी और परिणीति की लव कैमिस्ट्री और परिणीति जो कि फिल्म में बिंदू का किरदार निभा रही हैं के बारे में बता रहे हैं.
 
लेकिन बाद में आयुष्मान जो लाइन बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं वो फिल्म को लेकर लोगों की बेसब्री और भी बढ़ा रही हैं. यह लाइन है कि प्यार करना तो बहुत लोग सिखाते हैं लेकिन अफसोस उस प्यार को भुलाते कैसे हैं ये कोई नहीं बताता.
 

बता दें कि ‘मेरी प्यारी बिंदु’ लव स्टोरी बेस्ड है जिसकी कहानी कोलकाता के बैकग्राउंड पर है.  परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना स्टारर डायरेक्टर अक्षय रॉय की यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी.

Tags

Advertisement