Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • It’s official ! आशुतोष गोवारीकर की अगली फिल्म में शाहरुख, सलमान और आमिर खान दिखेंगे एक साथ

It’s official ! आशुतोष गोवारीकर की अगली फिल्म में शाहरुख, सलमान और आमिर खान दिखेंगे एक साथ

बॉलीवुड के तीनों खान यानी शाहरुख, सलमान और आमिर खान को एकसाथ किसी फिल्म में देखने की तमन्ना कई लोगों के दिलों में है. अब जल्द ही ये तीनों खान पर्दे पर एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात की घोषणा खुद जाने माने फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारीकर ने की है.

Advertisement
  • April 1, 2017 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के तीनों खान यानी शाहरुख, सलमान और आमिर खान को एकसाथ किसी फिल्म में देखने की तमन्ना कई लोगों के दिलों में है. अब जल्द ही ये तीनों खान पर्दे पर एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात की घोषणा खुद जाने माने फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारीकर ने की है.
 
जी हां, आशुतोष गोवारीकर ने इस बात की घोषणा अपने ट्वीटर पेज पर की है. उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए लिखा है. ये आधिकारिक हो गया है और इसे अब बताया जा सकता है कि उनकी अगली फिल्म में तीनों खान यानि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों एक साथ होंगे और इसे कहते हैं? कोई अंदाजा???
 
अपने इस ट्वीट में आशुतोष गोवारीकर ने शाहरूख, सलमान औऱ आमिर तीनों को टैग भी किया है. हांलांकि अपने इस ट्वीट के 1 घंटे बाद आशुतोष ने एक और ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में आशुतोष ने लिखा है कि गुस्सा मत होइए…Sorry if you missed a beat in joy! Wish it was true! Have FUN on APRIL FOOL’S DAY!
 
बता दें कि आज 1 अप्रैल यानि अप्रैल फूल डे है. आशुतोष ने अप्रैल फूल डे के मौके पर मजाक के तौर पर यह ट्वीय किया था. उन्होंने अपने इस ट्वीट में भी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों को टैग किया है.
 

Tags

Advertisement