मुंबई: टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी पर बनी शार्ट फिल्म ‘हम कुछ कह ना सके’ पर मुंबई के दिंडोशी कोर्ट ने कल तक के लिए फिलहाल रोक लगा दी है. कल इस पर फिर से सुनवाई होगी. यह शॉर्ट फिल्म कल प्रत्युषा की पहली पुण्यतिथि पर रिलीज होने वाली थी.
इस फिल्म को अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने बनाया है. वो कल प्रत्युषा के निधन के दिन इस फिल्म को रिलीज करने वाली थी. मालूम हो कि पिछले साल 1 अप्रेल को प्रत्युषा का निधन हुआ था.
इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही विरोध प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड रहे राहुल राज सिंह ने किया था. राहुल ने कोर्ट में फिल्म रोक पर लगाने को लेकर याचिका भी दाखिल की थी.
आपको बता दें कि इस शॉर्ट फिल्म का नाम है ‘हम कुछ कह ना सके. ’ यह शॉर्ट फिल्म लव एंगल में डिप्रेशन को लेकर बनाई गई है. काम्या के मुताबि फिल्म में वही दिखाया गया है जो उस वक्त प्रत्युषा की जिन्दगी में चल रहा था. इस फिल्म के जारी प्रोमो में प्रत्युषा कह रही, ‘अगर आज तुम गए तो फिर तुम मुझे देख ना पाओगे.’ वीडियो में प्रत्युषा काफी परेशान नजर आ रही हैं. इसके साथ ही फिल्म में राहुल राज का भी किरदार दिखाया गया है, जिसमें प्रत्युष्या को मारते-पीटते दिखाया गया है.