Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर के इस करीबी दोस्त ने सजाया है यश और रूही का कमरा

करण जौहर के इस करीबी दोस्त ने सजाया है यश और रूही का कमरा

डायरेक्टर करण जौहर जन्म के बाद पहली बार अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही जौहर को हॉस्पिटल से घर लेकर आए थे. और खबर ये आ रही है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान उनके बच्चों के लिए बेबी नर्सरी तैयार की ही.

Advertisement
  • March 31, 2017 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: डायरेक्टर करण जौहर जन्म के बाद पहली बार अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही जौहर को हॉस्पिटल से घर लेकर आए थे. और खबर ये आ रही है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान उनके बच्चों के लिए बेबी नर्सरी तैयार की ही.
 
अब ये बात तो किसी से छुपी नहीं है कि शाहरुख और गौरी  करण के कितने ज्यादा करीब है. करण जौहर न सिर्फ़ शाहरुख़ बल्कि उनकी पत्नी और पूरे परिवार के बेहद करीब हैं.
 
करण ने ट्विटर पर तस्वीर के साथ लिखा, “मेरी बेबी नर्सरी को गौरी ख़ान ने बहुत प्यार से बनाया है….ये मेरी जन्नत है!!! शुक्रिया गौरी…”

गौरी और करण इस कमरे में सोफे पर बैठे छोटी आलमारी के सामने तस्वीर खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कमरे की दीवारों पर कार्टून, पक्षियों और जानवरों की डिजाइन बनाई हुई हैं.

 
करण जौहर को इसी महीने की शुरुआत में सरोगेट मदर के ज़रिए एक बेटा यश और रूही मिले हैं. करण ने इसकी जानकारी भी ट्विटर पर दी थी. इससे पहले करण जौहर ने अपनी किताब ‘ऐन अनसूटेबल ब्वॉय’ में पिता बनने की इच्छा ज़ाहिर की थी.
 
बता दें कि इससे पहले तुषार कपूर भी बिना शादी किए सरोगेट मदर की मदद से पिता बने थे. शाहरुख ख़ान के बेटे अबराम का जन्म भी सरोगेसी से हुआ था.
 

Tags

Advertisement