VIDEO: बेटी की जिंदगी बर्बाद करने वालों को सजा देने निकलीं रवीना टंडन, ‘मातृ- द मदर’ का Trailer रिलीज
VIDEO: बेटी की जिंदगी बर्बाद करने वालों को सजा देने निकलीं रवीना टंडन, ‘मातृ- द मदर’ का Trailer रिलीज
एक्ट्रेस रवीना टंडन जल्द ही एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं. दरअसल, रवीना की फिल्म 'मातृ- द मदर' रिलीज के लिए तैयार है. आज फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
March 30, 2017 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: एक्ट्रेस रवीना टंडन जल्द ही एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं. दरअसल, रवीना की फिल्म ‘मातृ- द मदर’ रिलीज के लिए तैयार है. आज फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
‘मातृ- द मदर’ में करीब 2 मिनट 42 सेकेंड के इस ट्रेलर में रवीना काफी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में हले तो रवीना टंडन को एक सीधी-सादी और बेचारी टाइप की महिला की तरह दिखाई दे रही हैं जो कि बाद में बदला लेने के लिए दमदार और एक्शन करती हुईं भी नजर आ रही हैं.
‘मातृ- द मदर’ में रवीना एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं जो कि उन क्रिमिनलों को सबक सिखा रही हैं जिन्होंने उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी है. जो कि इसके लिए अकेले खड़ी है. कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा है, न तो सोसायटी न ही उनके पति.
इतना ही नहीं जब वो पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाने जाती हैं तो उनके पति उन्हें काफी पीटते हैं और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाते हैं. रवीना टंडन की फिल्म ‘मातृ’ औरतों के उन मुद्दों पर आधारित है जिन्हें कभी उठाया नहीं गया है.
डायरेक्टर अस्तर सईद की यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्म में स्लम डॉग मिलेनियर में नजर आने वाले मधुर मित्तल विलेन के रोल में दिखेंगे. इस फिल्म के एक गाने को पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने आवाज दी है.