VIDEO: अंग्रेजी हुकुमत से ‘आज़ादियां…’ पाने निकलीं ‘बेगम जान’ विद्या बालन
VIDEO: अंग्रेजी हुकुमत से ‘आज़ादियां…’ पाने निकलीं ‘बेगम जान’ विद्या बालन
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बेगम जान' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. आज फिल्म 'बेगम जान' का नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल है... 'आज़ादियां...'
March 30, 2017 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बेगम जान’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. आज फिल्म ‘बेगम जान’ का नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल है… ‘आज़ादियां…’
फिल्म के इस गानें ‘आज़ादियां’ भारत पाकिस्तान बंटवारे को दौरान दर्द को साफ तौर पर दिखाया गया है. गाने में बटवारे के दौरान होने वाले दंगे और मासूमों की हत्या जैसे कई पहलूओं को उभारा गया है. गाने के देख कर आप आप खुद भारत पाकिस्तान बंटवारे को दौरान लोगों के दर्द को महसूस कर सकेंगे. फिल्म का यह गाना आपकी आंखे भर देगी.
फिल्म का यह गाना ‘आज़ादियां’ कौसर मुनीर ने लिखा है. जहां इस गाने को अनु मालिक के कंपोज किया है तो वहीं इसे इस गाने ‘आज़ादियां’ को सोनू निगम(भारत) और राहत फतह अली खान(पाकिस्तान) ने मिलकर गाया है.
श्रीजित मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या बालन बेगम जान के किरदार में हैं, जो एक वैश्यालय की मालकिन है. फिल्म की कहानी सन् 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद बंगाल की है. दोनों देशों के विभाजन के बाद नई सीमा बनाने के वक्त बेगम जान का घर आधा भारत और आधा पाकिस्तान में पड़ता है.
सरकारी आदेश के बावजूद बेगम जान उस जगह से घर हटाने के लिए तैयार नहीं होती. इसके बाद घर बचाने और तोड़ने का झगड़ा जैसे जंग में बदल जाता है. विद्या बालन फिल्म में बहुत निडर और तेज तर्रार किरदार में नजर आ रही हैं.
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, आशीश विद्यार्थी, ईला अरुण, रजित कपूर जैसे बड़े कलाकर हैं. फिल्म में आपको चंकी पांडे और गौहर खान भी नजर आएंगे. हालांकि, चंकी पांडे को पहचानना बेहद मुश्किल है. बता दें कि बेगम बंगाली फिल्म ‘राजकहानी’ पर आधारित है. इस फिल्म को भी श्रीजिन मुखर्जी ने निदेर्शित किया था. बेगम जान 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.