Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTO: ‘स्पाइडर मैन होमकमिंग’ के बाद अब आ रहा है ‘स्पाइडी बूम ऐट होम’, शाहरुख ने शेयर की तस्वीर

PHOTO: ‘स्पाइडर मैन होमकमिंग’ के बाद अब आ रहा है ‘स्पाइडी बूम ऐट होम’, शाहरुख ने शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तो लाखों दिलों पर राज कर ही रहे हैं, उनके बेटे अबराम उनसे भी दो कदम आगे हैं. जो आएदिन सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल अबराम स्पाइडर मैन बनकर सबको बचाने का काम कर रहे हैं.

Advertisement
  • March 30, 2017 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान तो लाखों दिलों पर राज कर ही रहे हैं, उनके बेटे अबराम उनसे भी दो कदम आगे हैं. जो आएदिन सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल अबराम स्पाइडर मैन बनकर सबको बचाने का काम कर रहे हैं.
 
दजरअसल, शाहरुख खान ने बुधवार को अपने ट्विटर पेज पर अबराम की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अबराम स्पाइडर मैन के लिबास में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर आपको भी पता लग जाएगा कि एक्टिंग के मामले मे अबराम अपने पापा से कितने आगे हैं.
 
शाहरुख ने स्पाइडर मैन के लिबास में अबराम की यह तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है.. स्पाइडी बूम ऐट होम. घर में चारों तरफ से स्पाइडर मैन्स आ रहे हैं. अच्छी बात ये है कि इससे पिज्जा डिलिवरी की समस्या खत्म हो गई है.
 
शाहरुख ने अबराम की यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. बता दें कि शाहरुख सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीर हमेशा शेयर करते रहते हैं. जिसके कारण सोशल मीडिया पर अब शाहरुख की तरह अबराम के दीवाने भी बढ़ते जा रहे हैं. 

Tags

Advertisement