Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 6 साल पहले जिसके साथ थे अफेयर के चर्चे, जब उससे हैदराबाद में मिलीं बिपाशा बसु और फिर…

6 साल पहले जिसके साथ थे अफेयर के चर्चे, जब उससे हैदराबाद में मिलीं बिपाशा बसु और फिर…

मुंबई. 2011 में बिपाशा बसु और राणा दग्गुबाती का गाना 'दम मारो दम' जब आया था तो हर कोई इस गाने का दीवान हो गया. उस समय हर कोई मोबाइल पर इयरफोन लगाकर इसी गाने को सुनता रहता था.

Advertisement
  • March 30, 2017 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. 2011 में बिपाशा बसु और राणा दग्गुबाती का गाना ‘दम मारो दम’ जब आया था तो हर कोई इस गाने का दीवान हो गया. उस समय हर कोई मोबाइल पर इयरफोन लगाकर इसी गाने को सुनता रहता था.
इसके बाद मीडिया में खबरें आईं कि बिपाशा और राणा दुग्गुबाती एक दूसरो को पसंद करने लगे हैं और दोनों को कई बार डेट पर भी देखा गया है. फिल्मी दुनिया में दुनिया में दोनों के अफेयर के चर्चे थे.
लेकिन बाद में दोनों को बीच बात बहुत आगे तक नहीं बढ़ पाई. बिपाशा ने 13 अप्रैल 2016 को करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली. लेकिन पुराना प्यार आखिर कभी न कभी तो टकरा ही जाता है. हाल में हैदराबाद में हुए एक इवेंट में बिपाशा और राणा का एक दूसरे से आमना-सामना हो गया.
जब दोनों के अफेयर के चर्चे थे तो बिपाशा और राणा सफाई देते थे कि यह सिर्फ दोस्ती है. लेकिन जब इस इवेंट में मुलाकात हुई तो दोनों ने एक दूसरे से बात तक नहीं कि यहां तक की दूरियां भी बनाए रखी.
एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक दोनों के हावभाव देखकर लगा कि दोनों के सिर्फ दोस्ती रही ऐसा लग नहीं रहा था और इनके बीच कभी न कभी प्यार का अंकुर जरूर फूटा होगा. जब पुराना प्यार शादी के बाद अचानक टकरा जाता है तो ऐसे ही दूरियां होती हैं.
हालांकि 2012 में राणा दग्गुबाती ने सफाई भी दी थी कि बिपाशा उनकी गर्लफ्रैंड नहीं है. कोई भी रिश्ता ऐसे ही नहीं हो जाता है. ऐसा भी नहीं है कि मेरी फैमिली मेरे लिए कोई लड़की दूढेगी या मैं साउथ इंडियन लड़की से ही शादी करुंगा..जब प्यार किसी से होता है तो वह हो जाता है.
राणा ने कहा था कि बिपाशा उनकी नजदीकी दोस्त है. मैंने एक बार अपने जन्मदिन पर पार्टी दी थी बिपाशा भी वहां थी. उसमें कई और भी लोग थे पता नहीं क्यों मेरा नाम बिपाशा बसु से जोड़ा जा रहा है.
आपको बता दें कि राणा दुग्गाबाती की आने वाली फिल्म बाहुबली-2 है. उधर बिपाशा भी अपनी शादी-शुदा जिंदगी में खुश हैं. कुल मिलाकर हैदराबाद में दोनों का अचानक मिलना उनके अफेयर की खबरों को एक बार फिर से याद दिला दिया.
 
( दोनों ही तस्वीरें दम मारो दम गाने से ली गई हैं)
 

Tags

Advertisement