बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय रिल लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी देश को कितना प्यार करते हैं ये किसी से छुपी नहीं है. अक्षय ने हाल ही में अपने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है लास्ट इयर गंगा और इस साल नर्मदा ! लेकिन ये काम बहुत बड़ा है इसलिए मैं इसके सही होने का घर में बैठ कर इंतजार नहीं कर सकता.
Last year Ganga, this year the Narmada!!
My job takes me far and wide, but I can’t wait till it takes me home… #ThinkingOfFamily pic.twitter.com/eJITRS3OUL— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 29, 2017
अक्षय ने हाल ही में शहीद जवानों के परिवारों को 1.08 करोड़ रुपये दान करके, उनके प्रति समर्पण का एक नया उदाहरण पेश किया है. ये सीआरपीएफ के वे 12 जवान हैं, जो 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली में हमले में शहीद हो गए.