जब देर रात सड़क पर कृति सेनन को अकेला देख पीछे पड़ गए बदमाश और फिर…
जब देर रात सड़क पर कृति सेनन को अकेला देख पीछे पड़ गए बदमाश और फिर…
देर रात बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को कुछ बदमाशों ने पकड़ लिया और उनका फोन छीन कर भागने लगे तभी वहां पुलिस पहुंच गई. ये खबर सुनकर आपको बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं क्योंकि ऐसा कुछ रियल में नहीं बल्कि एक फोन के एड के शूटिंग का सीन था.
March 29, 2017 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: देर रात बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को कुछ बदमाशों ने पकड़ लिया और उनका फोन छीन कर भागने लगे तभी वहां पुलिस पहुंच गई. ये खबर सुनकर आपको बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं क्योंकि ऐसा कुछ रियल में नहीं बल्कि एक फोन के एड के शूटिंग का सीन था.
ये एड LG K10 के फोन का है जिसमें दिखाया गया है कि कृति अपने दोस्त के साथ स्कूटी से जा रही है तभी उसका फोन गिर जाता है जब वह वापस अपने फोन को लेने जाती है उसी वक्त कुछ गुंडे आकर फोन छीन लेते हैं.
चोर को फोन लेकर भागते हुए देखकर कृति उसके पीछे भागती है तभी वहां पुलिस आ जाती है लेकिन सबसे मजेदार सीन वह होता है जब कृति की दोस्त पूछती है बिना फोन किए पुलिस कैसे आ गई ? तो कृति बताती हैं कि फोन के पीछे जो टच फंक्शन है उसे तीन बार टच करने से फोन से पुलिस को एलर्ट कॉल चला जाएगा.
बता दें कि एलजी के10 एलटीई स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च की गई है. यह 5.30 इंच का 720×1280 पिक्सल डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है.