मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आएदिन सुर्खियों में बने रहते हैं. अक्षय एकबार फिर से चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा का विषय उनका वो खुलासा है जो उन्होंने 30 साल बाद किया है.
दरअसल, अक्षय कुमार ने 30 साल बाद इस राज से पर्दा उठा दिया है कि बॉलीवुड में आने के बाद आखिर उन्होंने अपना नाम क्यों बदला? ये सभी जानते हैं कि फिल्मी जगत में आने से पहले अक्षय का नाम राजीव हरिओम भाटिया था, जिसे बदलकर उन्होंने अक्षय रख लिया था.
एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि उनकी पहली फिल्म आज आज (1987) को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में एक्टर कुमार गौरव का लीड रोल में थे और फिल्म में उनके किरदार का नाम था अक्षय.
उन्होंने आगे यह भी बताया कि फिल्म में उनका रोल 4.5 सेकेंड का था और पूरे समय वो गौरव के करेक्टर और उनकी एक्टिंग को देखते थे. फिर अक दिन उन्हें पता नहीं क्या हुआ और उन्होंने अपना नाम राजीव से बदलकर अक्षय रख लिया.
अक्षय ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला. लेकिन इसके बाद उनकी किस्मत ने साथ दिया और उन्हें फिल्में मिलने लगी. बता दें कि फिलहाल अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को लेकर काफी व्यस्क हैं. उनकी यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.