Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राहुल नहीं चाहते प्रत्युषा की शार्ट फिल्म हो रिलीज, काम्या पंजाबी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

राहुल नहीं चाहते प्रत्युषा की शार्ट फिल्म हो रिलीज, काम्या पंजाबी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

'बालिका वधू' फेम टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म 'हम कुछ कह ना सके' का प्रोमो रिलीज किया गया है. इस शॉर्ट फिल्म को उनकी बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी इस साल उनकी डेथ एनिवर्सिरी पर रिलीज करेंगी. लेकिन इस फिल्म ने अपने रिलीज से पहले एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.

Advertisement
  • March 29, 2017 6:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: ‘बालिका वधू’ फेम टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह ना सके’ का प्रोमो रिलीज किया गया है. इस शॉर्ट फिल्म को उनकी बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी इस साल उनकी डेथ एनिवर्सिरी पर रिलीज करेंगी. लेकिन इस फिल्म ने अपने रिलीज से पहले एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.
 
 
इस पूरे फिल्म पर प्रत्युषा के ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रत्युषा ने अपने मौत से पहले कोई भी शॉर्ट फिल्म शूट नहीं किया है जो काम्या पंजाबी कह रही हैं. राहुल राज सिंह ने काम्या पांजबी की इस शार्ट फिल्म के प्रोमो को यू टूयूब से हटाने और रोक लगाने के लिए वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है.
 
इसके अलावा राहुल ने अपने वकील के जरिये कम्म्या पांजबी को नोटिस भी भेजा है. राहुल ने कहा है कि फिल्म के प्रोमो को देखने के बाद मुझे काफी दुख हुआ है और बहुत बड़ा झटका लगा है. राहुल ने इस फिल्म को नकारते हुआ कहा है कि इस फिल्म को प्रत्युषा ने शूट ही नहीं किया है. प्रत्युषा निधन के पहले 2 महीने कोई शूट नहीं किया है.
 
राहुल ने काम्या पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसे कमाने के लिए इस तरह प्लान किया गया है. किसी के मौत पर शार्ट फिल्म रिलीज कर रही है. हमने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में फिल्म के प्रोमो को हटाया जाए और फिल्म को रोके जाने के लिए हमने अर्जी दे दी है.
 
बता दें कि इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है की प्रत्युषा की यह आखरी शार्ट फिल्म है . फिल्म जो मार पीट दिखाया गया अगर काम्या को पता था की ‘मैं मरता था जब उनको पता था की मैx मरता था तब पुलिस स्टेशन में क्यों नहीं गयी. आज प्रत्युषा जिन्दा होती तो ये सब देखकर बहुत दुखी हो जाती.
 
सबसे बड़ी गुनहगार काम्या पंजाबी है अगर प्रत्युषा से उसे इतनी हमदर्दी होती तो वह इस फिल्म को उसको जिंदा रहते रिलीज करती न की उसके मरने के बाद
 
बता दें कि इस शॉर्ट फिल्म का नाम है ‘हम कुछ कह ना सके.’ यह शॉर्ट फिल्म लव एंगल में डिप्रेशन को लेकर बनाया गया है .प्रोमो  में प्रत्युषा कह रही ‘अगर आज तुम गए तो फिर तुम मुझे देख ना पाओगे.’ वीडियो में प्रत्युषा काफी परेशान नजर आ रही हैं.
 
 
 

Tags

Advertisement