VIDEO: प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म का प्रोमो रिलीज, राहुल से झगड़े के बाद रोती दिखीं एक्ट्रेस
VIDEO: प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म का प्रोमो रिलीज, राहुल से झगड़े के बाद रोती दिखीं एक्ट्रेस
'बालिका वधू' फेम टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म 'हम कुछ कह ना सके' का प्रोमो रिलीज किया गया है. इस शॉर्ट फिल्म को उनकी बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी इस साल उनकी डेथ एनिवर्सिरी पर रिलीज करेंगी.
March 28, 2017 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ‘बालिका वधू’ फेम टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह ना सके’ का प्रोमो रिलीज किया गया है. इस शॉर्ट फिल्म को उनकी बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी इस साल उनकी डेथ एनिवर्सिरी पर रिलीज करेंगी.
प्रत्यूषा बनर्जी ने पिछले साल 1 अप्रैल को सुसाइड कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन इससे पहले प्रत्यूषा का आखिरी प्रोजेक्ट था ‘हम कुछ कह ना सके’. जो कि एक शॉर्ट फिल्म है. इस फिल्म के प्रोमो को काम्या पंजाबी ने आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है.
सुसाइड से पहले प्रत्यूषा बनर्जी का ये शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह ना सके’ दिल टूटन और डिप्रेशन बेस्ड कहानी है. खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके ब्वॉयफ्रेंड का नाम भी राहुल राज है. खबर के अनुसार प्रत्यूषा ने इस फिल्म को अपनी सुसाइड से डेढ महीने पहले शूट किया था.
करीब 39 सेकेंड के इस प्रोमो में काम्या पंजाबी कहती हुईं नजर आ रही हैं कि हर इश्क की अपनी एक दास्तां हैं…कुछ बह गए और कुछ रह गए.
काम्या ने इसे काफी इमोशनल मैसेज के साथ शेयर करते हुए लिखा है कि “Miss you my chhotu #pratyushabanerjee #1stapril और तुम न होती तो ये यादें न होती. वहीं इस फिल्म के बारे में काम्या ने बताते हुए कहा है कि ये एक फिक्शन फिल्म है लेकिन प्रत्यूषा की जिंदगी से काफी मिलती है. उन्होंने कहा कि इसमें प्रत्यूषा के दिल टूटने से लेकर डिप्रेशन तक, सब बताया गया है. मैंने इसमें नैरेटर की भूमिका निभाई है.
उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इमोशनल सीन्स में प्रत्युषा ने ग्लिसरीन का उपयोग नहीं किया था. लेकिन प्रत्यूषा की मौत के कारण इसका क्लाइमैक्स नहीं शूट हो पाया था.