2000 करोड़ के ड्रग्स स्मगलिंग मामले में ममता कुलकर्णी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. दरअसल, ठाणे की जिला अदालत ने कथित अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थ माफिया विक्की गोस्वामी और उसकी सहयोगी एवं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ एफेड्रिन बरामदगी मामले यह वारंट जारी किया है.

Advertisement
2000 करोड़ के ड्रग्स स्मगलिंग मामले में ममता कुलकर्णी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Admin

  • March 28, 2017 7:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. दरअसल, ठाणे की जिला अदालत ने कथित अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थ माफिया विक्की गोस्वामी और उसकी सहयोगी एवं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के खिलाफ एफेड्रिन बरामदगी मामले यह वारंट जारी किया है.
 
 
खबर के अनुसार करोड़ो के इफ़्रेडिन ड्रग स्मगलिंग मामले में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और उसके पूर्व पति विकी गोस्वामी के खिलाफ नान बेलेबल वारंट करते हुए यह भी कहा गया है कि अगर वो हाजिर नहीं हुईं तो उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा.  फिलहाल दोनों भारत के बाहर हैं. 
 
बता दें कि पिछले साल ठाणे पुलिस ने लापुर में एवोन लाइफसाइंस पर छापा मारा था और वहां से दो हजार करोड़ रुपये कीमत का करीब 18.5 टन एफेड्रिन बरामद किया था. पुलिस के अनुसार एफेड्रिन एवोन लाइफसाइंस से केन्या में मौजूद गोस्वामी के नेतृत्व वाले मादक पदार्थ गिरोह को भेजा जाने वाला था.  पुलिस ने इस मामले में 10 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
 
इससे पहले पिछले साल सितंबर में ममता कुलकर्णी के वकीलों ने उनके रिकार्डेड बयान का वीडियो प्ले कर ममता को बेगुनाह बताया था. इस वीडियो में ममता ने कहा था कि वे भारतीय संविधान का सम्मान करती हैं, लेकिन ठाणे पुलिस और अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन पर भरोसा नहीं करतीं. दोनों ही संस्थाओं ने उनके खिलाफ झूठी साजिश रच फंसाने का काम किया है.
 
ममता ने दावा किया था कि वे बीते बीस साल से अध्यात्म में रमी हुई हैं और बैरागी का जीवन जी रही हैं. पैसा, संपत्ति और ऐशो आराम से खुद को दूर रखा है फिर ड्रग का धंधा क्यों करेगीं. ममता ने ठाणे पुलिस के 2000 करोड़ की ड्रग के दावे को भी गलत बताया था. ममता के मुताबिक उनके बैंक एकाउंट में सिर्फ 25 लाख रुपये हैं जिसे उन्होंने बॉलीवुड में अभिनेत्री के तौर पर कमाया था.
 

Tags

Advertisement