Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बेबी’ में तापसी के 12 मिनट के एक्शन वाले रोल ने ‘नाम शबाना’ का आइडिया दिया: अक्षय कुमार

‘बेबी’ में तापसी के 12 मिनट के एक्शन वाले रोल ने ‘नाम शबाना’ का आइडिया दिया: अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और 'पिंक एक्ट्रेस' तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में है. इस फिल्म के ट्रेलर में तापसी के किरदार ने लोगों को काफी प्रभावित किया है. फिल्म को लेकर अक्षय कुमार का कहना है कि 'बेबी' में तापसी के 12 मिनट के किरदार ने 'नाम शबाना' बनाने का आइडिया दिया था.

Advertisement
  • March 28, 2017 4:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और ‘पिंक एक्ट्रेस’ तापसी पन्नू की फिल्म ‘नाम शबाना’ रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में है. इस फिल्म के ट्रेलर में तापसी के किरदार ने लोगों को काफी प्रभावित किया है. फिल्म को लेकर अक्षय कुमार का कहना है कि ‘बेबी’ में तापसी के 12 मिनट के किरदार ने ‘नाम शबाना’ बनाने का आइडिया दिया था.
 
उन्होंने यह बात इंडिया न्यूज़ को दिए खास इंटरव्यू में कही. अक्षय कुमार ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि साल 2015 में आई फिल्म बेबी में तापसी ने महज 12 मिनट का ही रोल निभाया था, लेकिन इस फिल्म में उनके एक्शन और बोलने के तरीके को लोगों ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद फैसला किया गया कि क्यों न इस किरदार पर ही एक फिल्म बनाई जाए.
 
अक्षय ने कहा, ‘भारत में अगर किसी जासूस के ऊपर फिल्म बनती है तो केवल उसके काम को दिखाया जाता है, वह जासूस बनने से पहले क्या था, उसने क्या किया था, किस वजह से वह इस फील्ड में आया, कैसे एजेंसी ने उसे हायर किया, यह सब नहीं दिखाया जाता, लेकिन ‘नाम शबाना’ इस पर ही फोकस करते हुए बनाई गई है.’
 
औरतें होती हैं सबसे अच्छी ‘जासूस’
‘नाम शबाना’ में अक्षय कुमार ने काफी छोटा सा रोल निभाया है, इस पर उन्होंने कहा है कि इस फिल्म में वुमेन स्पाय पर फोकस किया गया है. उन्होंने कहा, ‘औरतों के डीएनए में है, वह बहुत अच्छी जासूस हो सकती हैं, उन्हें कोई आसानी से नहीं पकड़ सकता, इसलिए हम यह दिखाना चाहते थे कि एक औरत इतनी अच्छी जासूस कैसे होती है, उसके जीवन में क्या-क्या होता है.’
 
 
बॉलीवुड में अक्‍सर सीक्‍वेल कहानियां देखने को मिलती हैं, लेकिन यह फिल्‍म साल 2015 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘बेबी’ से पहले की कहानी है. दरअसल इस फिल्‍म में शबाना बनी तापसी का किरदार काफी पसंद किया गया था. उस फिल्‍म में तापसी थोड़ी देर के लिए ही दिखीं लेकिन उस किरदार में भी उन्‍हें काफी अच्‍छा एक्‍शन करते देखा गया था. यह फिल्म शबाना नाम की एक अंडरकवर महिला एजेंट की जिंदगी पर आधारित फिल्म है. फिल्म ‘नाम शबाना’ 31 मार्च को रिलीज होने वाली है.  
 
बता दें कि ‘नाम शबाना’ के निर्देशक शिवम नायर हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज पांडेय सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी लिखने के लिए जाने जाते हैं. यह फिल्म नीरज पांडे की फिल्म ‘बेबी’ की स्पिन ऑफ है. स्पिन ऑफ का मतलब ‘बेबी’ के ही छूट गए कई पहलुओं को समेटकर नई फिल्म बनाई गई है. बेबी में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे और उनके साथ तापसी पन्नू भी नजर आईं थी.

Tags

Advertisement