Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिना ‘गुलाटी’ बेरंग दिखा कपिल शर्मा का शो !, नए एपिसोड को मिले लाइक से ज्यादा डिस्लाइक

बिना ‘गुलाटी’ बेरंग दिखा कपिल शर्मा का शो !, नए एपिसोड को मिले लाइक से ज्यादा डिस्लाइक

फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े के बाद आया 'द कपिल शर्मा शो' का नया एपिसोड बेहद फीका रहा. शो में न तो डॉ गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर नजर आए और ना ही चंदू चाय वाले की भूमिका में चंदन प्रभाकर दिखे.

Advertisement
  • March 27, 2017 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े के बाद आया ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया एपिसोड बेहद फीका रहा. शो में न तो डॉ गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर नजर आए और ना ही चंदू चाय वाले की भूमिका में चंदन प्रभाकर दिखे. 
 
 
बिना सुनील फीका रहा शो
इन लोगों के बिना शो में कपिल ने दर्शकों को हंसाने के लिए पूरी जान लगा दी. कभी मसाजर बने तो कभी डांसर. लेकिन पूरे शो में वो कॉमेडी का वो तड़का लगाने में नाकाम नजर आए. जिससे द कपिल शर्मा शो की पहचान बनी है. शो में फिल्म ‘नाम शबाना’ के प्रमोशन के लिए अभिनेता मनोज वाजपेयी और तापसी पन्नू पहुंचे थे. लेकिन इस नए एपिसोड में दर्शकों को डॉ गुलाटी की कमी हर पल खली. रही सही कसर चंदू चायवाले की गैरमौजूदगी ने पूरी कर दी. इस कमी की भरपाई के लिए राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, और एहसान कुरैशी नजर आए. लेकिन वो दर्शकों को लोट-पोट नहीं कर सके. 
 
 
कपिल का शो नहीं छोड़ेंगे सुनील !
दर्शकों के फेवरेट रहे इस शो के फीकेपन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यू ट्यूब पर नए एपिसोड को लाइक की तुलना में तीन गुना ज्यादा लोगों ने डिस्लाइक किया है. ऐसी खबरें थीं कि सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा’ शो पर वापस नहीं लौटेंगे. ये भी कहा जा रहा था कि सोनी चैनल से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद सुनील ग्रोवर नया शो ला सकते हैं लेकिन न्यूज एजेंसी ANI ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया है.
 
 
द कपिल शर्मा शो के सूत्रों के हवाले से उसने ट्वीट किया है कि सुनील ग्रोवर और दूसरे कलाकार अब भी शो का हिस्सा हैं. ये देखना होगा कि वो दोबारा कब से ज्वाइन करते हैं. इस बीच अगले एपिसोड की शूटिंग चल रही है. एएनआई ने ये भी साफ किया है कि राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी और सुनील पाल द कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. वो बस कॉम्बी-स्पेशल एपिसोड का हिस्सा थे. 
 
 
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर के बिना कपिल शर्मा का शो इतना फीका रहा कि कपिल शर्मा खुद कई बार स्क्रीन पर फीकी हंसी हंसते नज़र आए. सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के ट्वीट का जवाब भी ताना मारते हुए दिया था कि कपिल जितना प्यार जानवरों से करते हैं, उतना इंसानों से भी करें. अब कपिल शर्मा के सामने संकट ये है कि वो सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन का विकल्प कहां से लाएंगे. यही वजह है कि करारनामे का डर दिखाकर तीनों को शो में वापस बुलाने की कोशिश की जा रही है.

Tags

Advertisement