मुंबई: सब टीवी के मशहूर शो भाभी जी घर पर हैं फेम रह चुकीं पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने शो की प्रोड्यूसर के पति संजय कोहली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इस पर गोरी मेम यानी सौम्या टंडन का मानना है कि मेरा उनसे रिश्ता काफी प्रोफेशनल रहा है. मैंने अभी तक इस प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं किया है.
गोरी मेम का कहना है कि मैं वर्क प्लेस हो या फिर किसी भी जगह औरतों के साथ हो रहे सेक्सुअल हरासमैंट के बिल्कुल खिलाफ हूं. लेकिन अभी तक मेरी और शिल्पा शिंदे की इस मामले को लेकर कोई बात नहीं हुई है. मेरा हमेशा से प्रोड्यूसर के साथ इंटरेक्शन काफी प्रोफेशनल रहा है. मुझे अभी तक इस तरह की किसी भी प्रकार की इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि शिल्पा द्वारा किए गए केस पर मैं अभी कुछ नहीं बोल सकती, क्योंकि इस केस के बार में मुझे कोई जानकारी नहीं है.
बता दें कि शिल्पा शिंदे ने मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शो के प्रोड्यूसर के पति संजय पर एफआईआर दर्ज कराई है. शिल्पा का कहना है कि संजय उन्हें गलत तरीके से छूते थे और कॉम्प्रोमाइज के लिए कहते थे. हांलाकि अभी तक इस मामले को लेकर बेनिफर और संजय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बताया जा रहा है कि दोनों ही फिलहाल शहर से दूर हैं. इससे पहले शिल्पा शिंदे पर बेनिफर ने बीच में कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए 12 करोड़ रुपए का दावा किया था. बता दें कि बेनिफर की अपील पर मुंबई में सिनेमा और टीवी कलाकारों के संगठन सिनेटा ने शिल्पा के काम करने पर पहले से ही बैन लगा रखा है.