मुंबई: मशहूर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर है’ में पुरानी अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने शो के प्रोड्यूसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में संजय कोहली की पत्नी बेनिफर कोहली ने का बचाव किया है.
संजय कोहली की पत्नी बेनिफर कोहली ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा है कि मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगी. यह पब्लिसिटी पाने का एक तरीका है.
इससे पहले ‘भाभी जी घर पर है’ में पुरानी अंगूरी भाभी का किरदार निभाने शिल्पी शिंदे ने मुंबई वसई के वलीव पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है. इस एफआईआर में उन्होंने शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि बीते एक साल मैं मैंने डिप्रेशन और सेहत से जुड़ी परेशानियों से लड़ाई लड़ी है. मैंने इसके बारे में बात की क्योंकि यह मुझे परेशान कर रहा था. उन्होंने आगे कहा कि मैं जानती हूं इंडस्ट्री में कई महिलाएं हैं जो खुलकर बोलने से डरती हैं. लेकिन में उनकी तरफ से बोलना चाहती हूं.
शिल्पा ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि शूटिंग के सेट पर संजय कोहली आकर उनसे छेड़छाड करते थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय उन्हें सेक्सी बुलाया करते थे. जबरदस्ती गले लगाते और छूते थे. उन्होंने आगे अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि कोहली उनसे यह भी कहते थे कि अगर वो समझौता नहीं करेंगी तो उनका करियर बर्बाद कर देंगे और उन्हें शो से भी बाहर निकाल देंगे. और जब मैंने उनके ऑफर को ठुकरा दिया तो उसने मुझे शो से बाहर निकाल दिया.